MP NEWS24-जूना नागदा क्षेत्र में कंजरों की मूवमेंट दिखाई देने के साथ ही नागदा पुलिस अलर्ट हो गई है। मंडी पुलिस ने दल बल के साथ रविवार देर रात को गांव बैरछा व उज्जैन-जावरा बायपास मार्ग पर संघन चौकिंग अभियान चलाया। मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ दिख रहे तीन कंजरों का विडियो वायरल हुआ है। जिसमें बदमाश देशी पिस्टल व लोहे की राड लेकर लोगों के घरों की रैकी करते नजर आ रहे हैं। शहरी व ग्रामीण इलाकों मे चोरी व लूट की वारदात पर अकुंश लगाने के उद्देश्य से संदिग्ध ग्राम बैरछा में चौकिंग अभियान चलाया गया है। जो निरंतर जारी रहेगा। वहीं टीआई शर्मा ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि, बायापास मार्ग पर यदि रात्रि में कोई लिफ्ट या अन्य किसी माध्यम से मदद मांगे तो सतर्क रहे। कंजर मदद के बहाने वाहन चालकों को रोकर लूट की वारदात को अंजाम देते है। चौकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने वाहन चालकों की नंबर प्लेट चौक की।
Post a Comment