MP NEWS24- लायंस क्लब नागदा की कार्यकारिणी गठित किया गया जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष लॉयन लता अग्रवाल, सचिव लॉयन एन. के. मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष लॉयन एसएस शर्मा को बनाया गया। नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लॉयन गुलजारीलाल त्रिवेदी ने बताया कि लायंस क्लब नागदा के 45 वर्षों के इतिहास में कभी चुनाव नहीं हुए है। लॉयन परंपरा के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष पूर्व अध्यक्षों की नॉमिनेशन कमेटी का गठन करता है इस वर्ष बनाई गई कमेटी के चेयरमैन लॉयन गुलजारीलाल त्रिवेदी थे एवं छह सदस्यीय समीति में लॉयन गोविंद मोहता, लॉयन डॉ एस. आर. चावला, लॉयन चंद्रशेखर जैन, लॉयन हरीश तिवारी, लॉयन रवि शर्मा, लॉयन अरविंद नाहर सदस्य थे।प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में आगामी सत्र 2022-23 के लिये लॉयन सदस्य के नामो की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी का गठन किया । जिसे सदन में उपस्थित सभी लॉयन सदस्यों ने सहर्ष अपनी मंजुरी दी।
नवीन कार्यकारिणी में इन्हें मिला स्थान
निवृतमान अध्यक्ष लायन कमलेश .जायसवाल, अध्यक्ष श्रीमती लता अग्रवाल, सचिव एनके मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसएस शर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष प्रमोद कोठारी, द्वितीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र मालपानी, तृतीय उपाध्यक्ष राजेश इन्द्र, सह सचिव डॉ सुनील चौघरी, श्याम भरावा, सह कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, टेल ट्विस्टर डॉ प्रदीप शर्मा, टेमर आरके यादव, एलसीआईएफ कोडिनेटर डॉ. प्रदीप रावल, प्रवक्ता सतीश जैन, दीपक शर्मा, सदस्यता समिति में चेयरमेन अरविंद नाहर तथा सदस्य हरीश तिवारी, रामचंद्र उटवाल बनाये गये। उक्त जानकारी चयन समिति के चेयरमेन लॉयन गुलजारी लाल त्रिवेदी जी ने दी है।
Post a Comment