MP NEWS24-राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी द्वारा आरडी देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अवसर पर 3 मई मंगलवार को भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष मुरली मनोहर पराशर व तहसील अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया ब्राह्मण समाज के कुलगुरू व आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शहर के प्रमुख मार्गाे से भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जिसका आरंभ शाम 4 बजे कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर से होगा। वाहन रैली में नागदा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, प्रदेश से आमंत्रित संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ब्रह्म बंधु व युवा सम्मिलित होंगे। वाहन रैली का मार्ग कृष्णा जिनिंग परिसर से नूतन स्कूल, मिर्ची बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, दीनदयाल चौक, किरण टॉकीज, बस स्टैंड महिदपुर रोड, पाल्या रोड, गुलाब बाई कॉलोनी, गुर्जर मोहल्ला से चंबल सागर कॉलोनी, रतलाम रेलवे फाटक, गवर्नमेंट कॉलोनी, ऋतुराज स्वीट्स के सामने होते हुए ग्रेसिंग खेल परिसर व नए ओवरब्रिज से कोटा फाटक से पुराने ओवर ब्रिज, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होकर निकलेगी। जिसका समापन इंगोरिया रोड स्थित खड़े हनुमान मंदिर पर होगा। राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के हेमंत त्रिपाठी, मनोहर पराशर, संतोष शर्मा, रोहित व्यास आलोक नागर, दीपक रावल, मनीष व्यास,अर्जुन पंडित, राहुल तिवारी, सुनील गौतम, यशेष वशिष्ठ, मन्नू मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय आदि सभी सदस्यगण, गुलजारीलाल त्रिवेदी,हनुमान प्रसाद शर्मा,आनंद दीक्षित, निर्मला रावल, निलेश मेहता, डॉ. अनिल दुबे, प्रफुल्ल शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम सारस्वत, पुरुषोत्तम पुरोहित, राकेश शर्मा ने समस्त विप्र बंधुओं ने वाहन रैली में सम्मिलित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करने की अपील की है। इसके साथ ही परशुराम महोत्सव समिति के तत्वावधान में 6 मई को आदित्य विद्या मंदिर नागदा से शाम 4 बजे निकलेगी।
Post a Comment