ईद-उल-फितर के त्यौहार पर बच्चों में दिखा उत्साह, एक दुसरे के गले मिलकर दी शुभकामनाऐं

MP NEWS24- निप्र। मुस्लिम धर्मावलंबियों के ईबादत के पवित्र माह रमजान का समापन सोमवार को हुआ। मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया। सुबह से ही ईद की नमाज को लेकर समाजजन शहर की विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह में एकत्रित हुए। ईदगाह में मुख्य नमाज प्रातः 8.15 मिनिट पर अता की गई। नमाज के पश्चात सभी समाजजनों ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयॉं एवं शुभकामनाऐं दी।

ईबादत के पवित्र माह रमजान में जहॉं छोटे-छोटे बच्चों ने रोजा रखने में भी काफी उत्साह दिखाया था। 4 से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों ने रोजा रखकर खुदा की ईबादत की। इस वर्ष रमजान माह अत्यंत ही गर्मीयॉं में आने के बावजुद बच्चों एवं समाजजनों में रोजा रख कर ईबादत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। पुरे माह जहॉं शहर की तमाम मस्जिदों में विशेष नमाज तरावीह के आयोजन हुए जिसमें बच्चे, जवान एवं वृद्धजनों ने बढचढ कर ईबादत की। पुरे माह ईबादत के बाद ईद की रौनक भी चारों और छाई रही।
चंबल मार्ग पर दिखा मेले सा स्वरूप
ईद की नमाज के बाद चंबल मार्ग पर मेले जैसा स्वरूप दिखाई दिया। बच्चों के लिए यहॉं विशेष रूप से झुले आदि लगाऐ गऐ थे। साथ ही विभिन्न व्यंजनों एवं आईस्क्रीम आदि की दुकानें भी यहॉं सजी हुई थी। बच्चों को ईद की नमाज के बाद दिए जाने वाले उपहार एवं ईदी से बच्चों ने खुब खरीददारी की तथा पुरे दिन पर्व को मनाया।
प्रशासन ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान
पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। सुरक्षा की कमानएसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर व मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने संभाल रखी थी। नमाज से पूर्व एवं नमाज के बाद प्रशासनिक अधिकारी पुरे क्षेत्र में मुस्तैद दिखाई दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम इलाकों का निरीक्षण कर समाजजनों को पर्व की बधाई दी। हेल्प फॉर यू ऑनली मेडिकल ग्रुप समाज के युवाओं द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पमाला पहना कर स्वागत भी किया।
विधायक गुर्जर एवं कांग्रेसजनों ने दी ईद की शुभकामनाऐं
ईदगाह, जामा मस्जिद क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुॅंच कर सभी समाजजनों को ईद पर्व की शुभकामनाऐं दी। ईदगाह पर क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धारासिंह चौहान, पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, जगदीश मिमरोट एवं अन्य कांग्रेसजनों ने सभी को शुभकामनाऐं दी। युवा नेता बसंत मालपानी ने भी ईदगाह पहुॅंच कर समाजजनों को ईद पर्व की बधाई दी। विधायक श्री गुर्जर इमाम साहब का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget