MP NEWS24-महावीर भवन में पूज्य प्रवर्तक प्रकाशमुनिजी निर्भय एवं महासति श्री रमणीककुंवरजी रंजन की धर्मसभा के पश्चात् 12 वर्षीतप की तपस्या करने वालो का बहुमान एवं सम्मान व पारणे का लाभ लाभार्थियों द्वारा लिया गया।लाभार्थी परिवार द्वारा वर्षीतप आराधको का सम्मान बहुमान
पारणा कार्यक्रम में निम्न वर्षीतप आराधको का सम्मान निम्न लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया जिसमें आराधक श्रीमती चमेलीदेवी नवलखा का बहुमान सम्मान श्रेणिक संगीता बम, प्रकाश बुडावनवाला, सुनीलकुमार धारवाले, कमल जैन, आराधक श्रीमती संगीता सकलेचा का बहुमान सम्मान पंकज-तरूणा मारू, चन्द्रप्रकाश कांठेड़, आशीष पोखरना, आराधक वंशिका (विधि) पितलिया का बहुमान सम्मान नरेश प्रतिभा ओरा, वैभव सीमा कांठेड़, आशीष सिसौदिया, आराधक श्रीमती शकुंतला रांका(प्रतापगढ़) का बहुमान सम्मान वर्धमान शकुंतला धोका, रवि संघवी, यशवन्त धूपिया, आराधक श्रीमती किरणबाला मारू(कपासन चित्तौड़गढ़) का बहुमान सम्मान सपना महेन्द्र जैन, सुशील कोलन, चन्द्रशेखर खिंदावत द्वारा, आराधक चंदनमल संघवी का बहुमान सम्मान मनोहरलालजी कांठेड़, प्रकाशजी लुणावत, राजेन्द्र कांठैड़, विलास पावेचा द्वारा, आराधक कमलनयन चपलोत का बहुमान सम्मान अनिल पावेचा, निर्भय दलाल, पंकज पावेचा, प्रकाश चपलोत द्वारा, आराधक लवेश पितलिया(रतलाम) का बहुमान सम्मान संतोष बुपक्या, मनीष चपलोद, अरविन्द नाहर द्वारा, आराधक विनोद पितलिया का बहुमान सम्मान सुभाष छोरिया, डॉ. अमित नवलखा, रमेश तरवेचा द्वारा, आराधक वैभव पितलिया का बहुमान सम्मान अनुज कांठेड़, वर्धमान(नवादावाला), नरेन्द्र लुणावत, आराधक प्रेमचन्द्र जैन(उज्जैन) का सम्मान सुनील सकलेचा, अभय चपलोत, रजनेश भटेवरा द्वारा एवं कुमारी तनुशा कटारिया रतलाम का बहुमान सम्मान कमलजी जैन, आशीष खिंदावत एवं श्रीमती मधुलिका नाहर द्वारा किया गया।
8 उपवास की तपस्या करने वाले रमेश तांतेड़ का बहुमान राजा कर्नावट एवं विजय पितलीया ने किया। वर्षीतप महोत्सव में निःशुल्क सेवा प्रदान करने वालो का सम्मान समाज द्वारा किया गया जिसमें लोकेन्द्रसिंह सोलंकी, ललित टेन्ट हाउस, अशोक पोरवाल एवं पंकज पोरवाल सुरजसेठ मांगलिक परिसर, सुरेन्द्र पोरवाल पार्किंग व्यवस्था, राहुल चौरडिया नाकोड़ा मंदिर, श्रीमती शान्तादेवी श्री चंदुलाल हिरवे एवं सतीश जैन सांवेरवाला ट्रस्ट अध्यक्ष जीवदया मानव सेवा समिति का भी बहुमान किया गया।
आखातीज पारणा महोत्सव के लाभार्थी परिवार
आखातीज पारणा महोत्सव के लाभार्थी परिवारों द्वारा जिसमें प्रमुख रूप से सुनील रूपेश सिद्धार्थ यश सकलेचा, वैभव भव्या जी कांठेड, अभय राजेश संदीप चपलोत, नानालाल अरविंद नाहर, चंदनमल रवि संघवी, वर्धमान मुकेश शुभम धोका, अमरचन्द महेन्द्र जैन, चन्द्रशेखर आशीष खिंदावत, वर्धमान राजकुमार नवादावाला, नरेन्द्र सतीश उज्जवल सांवेरवाला, दिलीप प्रदीप कांठेड, नरेशकुमार नितिनजी औरा, शान्तीलाल आशीष अर्पित सिसोदिया, प्रेमलता मानुबाई तरवेचा, सुभाषजी कल्पेश अंकुश छोरिया, मनीषजी कमल नयन चपलोत, रजनेश कमलेश नीलेश भटेवरा, अभय डॉ. अमितजी अर्पितजी नवलक्खा, पुष्पलता पुखराजजी धुपीया, सुशीलजी सचीनजी कोलन, विलासजी पियुशजी पावेचा, प्रकाश प्रतीक मयंक चपलोत, सुशील जवाहरलाल जैन धारवाला सहित तीन गुप्त लाभार्थी परिवारो ने धर्मलाभ लिया। चौबीसी की प्रभावना का लाभ किसनलाल कैलाश पंकज पोरवाल ने लिया। तपस्वियो की अगवानी आदर्श श्राविका विकास मण्डल द्वारा जयकारो के साथ की एवं पारणा स्थल जीवदया सेवालय पर महोत्सव प्रारंभ करवाया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द नाहर ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। उपरोक्त सभी जानकारी महेन्द्र कांठेड एवं नितिन बुडावनवाला ने दी है।
चित्र फाईल - नागदा 033, 034, 035
Post a Comment