MP NEWS24-स्विमिन्ग पूल को चालू करने लिये 2 या 3 दिन का मेन्टेनेन्स कार्य था लेकिन कोरोना जाने के बाद लगभग ढाई माह तक प्रारंभ नही हुआ। स्विमिन्ग पूल का श्रेय लेकर प्रचार-प्रसार के लिये माडलिंग कर रहे भाजपा नेताओ से अनुरोध है कि युवको और जनता को सही समय पर सुविधा उपलब्ध नही करवाने पर भाजपा नेता नगर की जनता से माफी मांगे।नागरिक अधिकार मन्च के अध्यक्ष अभय चोपड़ा और संयोजक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने भाजपा नेताओ के द्वारा कोरोना का नाम लेकर जनता को गुमराह करते हूए श्रेय की झूठी राजनिति करने का कड़ा विरोध दर्ज किया है। साथ ही इन नेताओ और सहयोगियो ने बिना किसी भुगतान के स्विमिंग पुल का उपयोग किया इसलिये इनसे राशि वसूली जाय और धांधली रोकने के लिये स्विमिन्ग पूल् पर सी सी टी वी केमरे लगाये जाय। विज्ञप्ति मे आगे यह भी बतलाया कि मिडीया और नागरिक अधिकार मन्च की मांग और सोश्यल मिडीया पर बड़े विरोध के दबाव के चलते स्विमिन्ग पूल का संचालन सम्भव हुआ है। भाजपा नेता श्रेय लेकर जनता मे बचकानी हरकत कर रहे है। जनता के पैसो से बने इस स्विभीग पुल के रखरखाव का भी शुल्क बहुत ज्यादा रखा है। व्यवसायिक रूप से संचालन करना जनता से लूट है। मेन्टेनेन्स को देखते हुए 300 रुपये मासिक शुल्क रखने के आदेश दिये जाना चाहिये।
Post a Comment