नागदा जं.--अधूरी पड़ी को पूर्ण कराने एवं खराब सड़को की मरम्मत हेतु हेतु मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को पत्र लिखा

MP NEWS24-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिख कर अवगत कराया कि वर्ष 2017-18 में कुछ सड़के स्वीकृत हुई थी एवं इनका कार्य भी प्रारम्भ हो गया था। इन सड़को के अधुरे रहने से ग्रामीणजनो को आवागमन में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बंजारी से मीण मार्ग 4 किमी लागत 239.60 लाख रूपये स्वीकृति 18 मई 2018 इस सड़क का कार्य 2018 में ही प्रारम्भ हो गया था किन्तु अभी तक यह सड़क पूर्ण नहीं हो पाई है। रिंगनिया से बोरदिया तक सड़क 4 किमी लागत 274.75 लाख रूपये की स्वीकृति 8 मई 2018 को होकर इस सड़क का कार्य 2018 में प्रारम्भ हो गया था किन्तु यह सड़क भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पायी है। चंदवासला से निमाड़ी तक सड़क निर्माण 2 किमी लागत 189.77 लाख रूपये स्वीकृति दिनांक 11 अप्रैल 2018 इस सड़क के बीच में बागेड़ी नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य बाकी था उक्त पुलिया से निर्माण नहीं हो पाने से इस सड़क का महत्व ही खत्म हो जाता है। ऐसी कई सडकें हैं। शेखावत ने बताया कि हमारा प्रयास सदैव यही रहता है कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में कोई समस्या ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में 741 किमी की कुल 101 सड़के स्वीकृत करवाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को सौगात प्रदान की थी। वर्तमान में भी कुछ सड़के ग्रामीण क्षेत्रो में निर्मित होना बाकी है। इनके प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग खाचरौद एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग उज्जैन के सहयोग से बनवाकर भोपाल भेजे गये है। आशा है ये सभी प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत होंगे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget