MP NEWS24-पोरवाल महिला मंडल की समाजसेविका स्व. पुष्पादेवी कामरिया की सोमवार को प्रथम पुण्यतिथि गोपाल गौशाला में कामरिया परिवार द्वारा गायो को खल, लापसी, तरबुज व घास खिलाकर गौसेवा कर मनायी गई। तद्पश्चात् स्व. पुष्पादेवी कामरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बद्रीविशाल मंदिर में पोरवाल कपल ग्रुप के सानिध्य में उनके पुत्र पवन व गगन पोरवाल द्वारा पोरवाल समाज अध्यक्ष नन्दकिशोर पोरवाल, सचिव अशोक पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सेठिया की उपस्थिति में परिवार द्वारा पलंग एडजेस्टेबल विद डनलप गद्दा, कमोड कुर्सी, वाकर, ऑक्सीजन सिलेंडर पोरवाल समाज ट्रस्ट मंडल को भेंट किया गया।इस मौके पर परिवार का ट्रस्ट मंडल द्वारा पवन व गगन पोरवाल का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के बद्रीलाल पोरवाल, अनिल पोरवाल, दिलीप मेहता, पोरवाल कपल ग्रुप के मनीष पोरवाल (राधिका), राकेश पोरवाल, पंकज पोरवाल, चेतना पोरवाल, ऋतु पोरवाल, अनामिका पोरवाल एवं समाजजन उपस्थित थे।
Post a Comment