MP NEWS24- श्रमिकों का ऐतिहासिक समझौता संपन्न होने पर ग्रेसिम मजदूर संघ इंटक के तत्वाधान में उद्योग के वरिष्ठ अधिकारी राजीव पाठक, अनुभव भाले आदि का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। इंटक के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में उद्योग के श्रमिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री पाठक, श्री भाले, जितेन्द्रसिंह रघुवंशी आदि ने श्रमिकों को संबोधित भी किया।
Post a Comment