MP NEWS24- गौ हत्या के विरोध में बनी हिंदी फीचर फिल्म जियो और जीने दो के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रीमियर के दौरान नवकार महामंत्र टाइम्स-अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के द्वारा एनिमल लवर्स अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। जिसमे मध्य प्रदेश के नागदा के समाजसेवी जीवन जैन को नवकार जीवदया रत्न के सम्मान से फिल्म निर्माता एवं वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया कोलकाता, अमिताभ चैहान (बॉलीवुड फेम) इंदौर, अनिल जैन पत्रकार, इंदौर की मौजूदगी में अमिताभ चैहान फिल्म स्टूडियो में सम्मानित किया गया।इंदौर के स्टूडियो में सम्मान के दौरान श्री लुनिया ने कहा की हम (समाज का कॉमन व्यक्ति) सक्षम होकर भी दान या किसी की मदद करने को कई बार सोचते है, किन्तु जीवनलाल जैन एक ऐसा व्यक्तित्व है, जिन्होंने खुद आर्थिक तंगी के दौर से गुजरते हुए भी अपनी दैनिक अनुमानित आमदनी 500 रुपये से भी 1/4 हिस्सा से दूध क्रय कर उसकी चाय बनाकर रोजाना गरीब बेसहारा लोगो को पिलाते है। मानव सेवार्थ व असहाय के जीवन मुस्कान बिखेरने के उद्देश्य से यह वास्तविक सेवा है और हम इसके लिए जीवन जी को साधुवाद देते है। साथ ही आशा करते है की जीवन जी इसी तरह सेवाभावी कार्य करते रहे और समाज के अन्य लोग भी उनके व्यक्तित्व से कुछ सीख अपने जीवन में उतार सके। इस संबंध में नागदा के छोटे चाय व्यवसायी से चर्चा में उन्होंने बताया की उन्हें इस सेवा कार्य की प्रेरणा विगत समय मे कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन से मिली जिसमे उनका चाय का रोजाना का व्यवसाय तो ठप्प हो गया लेकिन अपने गुरु ऋषभ बाबजी की शिक्षा से प्रेरित हो उन्होंने इस समय मे जरूरत मंद को निःशुल्क चाय पिलाकर उनको हौसला दिया फिर ये उनकी रोज की आदत बन गया। जब से लगातार 1 वर्ष से वे इस तरह रोजाना अपना यह सेवा कार्य कर रहे है। अपने किराये के घर से चाय बनाकर बाजार में खुद घुमकर चाय बेचने से जो आमदनी होती उसी से परिवार का पालन करते है। अब रोजाना लगभग 500 रुपये तक मुनाफा कमाकर 200 रुपये की चाय सेवार्थ पिलाना उनका ध्येय बन गया है।
Post a Comment