MP NEWS24-नवकार कपल ग्रूप के बैनर तले नवीन अध्यक्ष अमित बम एवं सचिव धर्मेन्द्र बम के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। ग्रूप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा एवं संरक्षक शरद जैन ने बताया कि 1 जनवरी, शनिवार को जीवदया मानवसेवा समिति में ग्रूप का बैनर तले नवकार मंत्र जाप, शपथ विधि एवं भक्ति का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी कड़ी में शनिवार को 7 से 8 श्रीमती हेमलता बांठिया के 165 उपवास के उग्र तपस्या के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र के जाप होंगे जिससे लाभार्थी मनोहरलाल रवि कुमार कांठेड़ एवं अजीत सिद्धार्थ कांठेड़ होंगे। वर्ष 2022 के अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की शपथ विधि होगी। शपथ अधिकारी राजेन्द्र कांठेड़ पूरी टीम की शपथ विधि सम्पन्न कराएंगे। इसके पश्चात मधुकर म्यूजिकल ग्रूप द्वारा भक्ति का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जाप के लाभार्थी परिवार का बहुमान भी किया जाएगा। साथ ही प्रथम 100 सदस्यों के आगमन पर लकी ड्रा भी रखा गया है।
Post a Comment