MP NEWS24-स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। गायत्री मंदिर शक्तिपीठ परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवतजी का शुभारंभ गत 24 जुलाई को हुआ था। यहॉं कथा वाचक श्री रामस्वरूपजी शर्मा (शांतिकुंज हरिद्वार) द्वारा समापन पर श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता एवं सुदामा चरित्र के बारे में बहुत ही सुन्दर चित्रण किया गया एवं भक्त की पराकाष्ठा के बारे में बताया गया। श्रीमद भागवतजी का आयोजन गुलाबबाई कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल शर्मा, अखिलेश शर्मा एवं पंकज शर्मा किया गया था। शनिवार को प्रातः 8 बजे से पूर्णाहुती यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य भक्तगण सम्मिलित हुए। समापन अवसर पर विनयराज शर्मा, श्रीमती दीपमाला शर्मा, अनिल शर्मा, हरीश अग्रवाल, रवि चौहान, अवधेश राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।
Post a Comment