नागदा जं--.प्रभु हर पल हमारे पास है लेकिन हम उनके साथ नहीं है - महासति दिव्यज्योतिजी म.सा.

MP NEWS24- महावीर भवन में महासति दिप्तिश्रीजी म.सा. ने कहा कि प्रभु परमात्मा भगवान हर पल प्रत्येक सुख-दुःख में हमारे साथ है लेकिन हम अपने अहंकार में इतने मदमस्त हो गये है कि केवल दुःख कष्ट तकलीफ में भी प्रभु के पास जाकर प्रार्थना करते है कि प्रभु हमारे दुःखो को दुर करो, समस्या का निवारण होते ही हम प्रभु का साथ छोड़ देते है। महासति वैभवश्रीजी म.सा. ने कहा कि हमें मानव शरीर मिला है इसको कर्मयोग के साथ धर्मयोग हेतु भी समय निकालना चाहिये। पूज्य काव्याश्रीजी एवं पूज्य नाव्याश्रीजी ने ‘क्या साथ लाया था क्या साथ ले जायेगा‘ मधुर स्तवन से सबका मन मोह लिया।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठैड़ व नितिन बुडावनवाला ने बताया कि तीन उपवास की तपस्या सरीता रामसना का पुर्ण हुआ। कल से तेले की लड़ी .हितेश कांठेड़ की प्रारम्भ होगी। अतिथि सत्कार का लाभ निर्मलाजी अनंतजी दलाल ने लिया। जाप की प्रभावना जयमाला पितलीया की है। संचालन श्रेणीक बम ने किया एवं आभार प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने माना। महावीर भवन में पारस पोखरना, देवेन्द्र कांठैड, रमेश तांतेड, चंदनमल संघवी, ब्रजेश भटेवरा, श्रीमती प्रीति भटेवरा, पुष्पादेवी चौरडिया, अलका गोखरू, प्रतिभा कांठेड, दिव्यांशी भटेवरा, मनाली भंडारी, सीमा कांठैड, रानी नाहर, सोनाली बुडावनवाला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget