MP NEWS24- शनिवार को अचानक आई बारिश के बाद कृषि उपज मण्डी परिसर में अपनी फसल को विक्रय करने हेतु पहुॅंचे एक किसान की फसल पानी में भीग गई। मामले में बताया जाता है कि कृषि उपज मण्डी परिसर में किसानों को अपनी उपज रखने के लिए दो शेड का निर्माण किया गया है लेकिन उक्त शेड पर व्यापारियों ने अपनी सामग्री को रख रखा है जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। शनिवार को भी मण्डी समिति में अपनी फसल को विक्रय करने हेतु पहुॅंचा कृषक बारिश का शिकार हो गया। मामले की जानकारी कांग्रेस नेता भीमराज मालवीय को लगने के बाद उन्होंने मण्डी समिति के सचिव श्री खींची से जाकर मुलाकात की तथा उन्होनें मण्डी समिति की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई कि जब मण्डी समिति परिसर में किसानों की उपज को रखने के लिए शेड का निर्माण किया गया है तो वहॉं पर व्यापारी अपना सामान कैसे रख सकते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद सचिव श्री खीची द्वारा मण्डी प्रांगण में मुनादी करवा कर व्यापारियों से शेड में रखी सामग्री को हटाने को कहा गया है।
Post a Comment