Nagda(mpnews24)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति के तत्वावधान में शनिवार को श्रीराम कॉलोनी स्थित स्थानीय सांई मंदिर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया। आयोजन में मुकेश पाटीदार (नायक कस्ट्रंक्शन) एवं दीपेश शर्मा (ब्रजवासी डेयरी) द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 11-11 हजार रूपये दानस्वरूप निधी समर्पण अभियान समिति के नगर सहसंयोजक मनीष सेन, हिन्दु जागरण मंच जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी, नगर कार्यवाह विशाल बहल को चेक प्रदान किया गया।
इस मौके पर नगर कार्यवाह बहल एवं नगर सहसंयोजक सेन द्वारा बौद्धिक में बताया गया कि कई बलिदानो के बाद और लंबे संघर्ष से श्रीरामजी का भव्य मंदिर मूर्त रूप ले रहा है। जिसमें भारत के हर नागरिको अपना योगदान तन, मन एवं धन से अवश्य देना चाहिये। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, अतुल सीएम, साहिल शर्मा, हरीश रघुवंशी, राजा पंवार, भरत पाटीदार, महेन्द्र तंवर, रवि पाटीदार, आलोक शुक्ला, श्रीमती जया पाण्डे, सविता पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पुरोहित ने किया एवं आभार हेमंत जुनवाल ने माना।
Post a Comment