Nagda(mpnews24)। क्षैत्र में 4 गौशालाओं का कार्य पूर्ण होकर प्रारंभ हो चुकी है वहीं 5 गौशालाओं का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा अन्य क्षैत्रों में भी गौशालाओं की स्वीकृति के प्रस्ताव प्रेषित किये गये है जिससे की आने वाले समय में सडकों पर गौमाताएं बैठी हुई या विचरण करती हुई नहीं दिखाई देगी ऐसा प्रयास किये जा रहे है।
यह बात घिनौदा में 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाली गोपाल गिरधारी गौशाला के भूमिपूजन व 8 लाख की लागत से खाद्यान्न भण्डारण शेड निर्माण साथ ही 5 लाख की लागत से दो पुलिया (पंचपरमेश्वर राशि से) के निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भीकमपुर, बैरछा, नरसिंहगढ, बडागांव में गौशालाएं बनकर प्रारंभ हो चुकी है तथा बुरानाबाद, बरखेडा जावरा, गिदगढ, बंजारी, घिनोदा में गौशाला की स्वीकृति होकर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
श्री गुर्जर ने कहा है कि शासन से मांग की गई है कि गौशालाओं में इस प्रकार से कार्य योजना लागू की जाये जिससे कि गाय के गौबर व मुत्र से कई प्रकार की औषधियां व प्रोडक्ट बन रहे है इन गौशालाओं में भी आधुनिक तरीके से प्रोडक्ट का निर्माण हो जिससे की गौशालाओं की इनकम बढ सके और गाय का सही ढग से रख रखाव हो सके और गाय का गौबर कृषि कार्य, गोबर खाद, रसाई गैस संयत्र व गौ मुत्र से पेट रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग का भी उपचार किया जाता है।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पमाला से साफा बांधकर स्वागत सरपंच गोपाल मकवाना ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, संतोष बरखेडावाला, मण्डल अध्यक्ष रमेश लाला पाटीदार, रामकरण मुकाती, राधेश्याम बोडाना, गोकुलसिंह पूर्व सरपंच, अम्बाराम पाटीदार, सुरेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, गोपाल चैधरी, बद्रीलाल राठौर, दिनेश मुकाती, श्यामलाल निनामा, मोतीलाल निनामा, प्रवीण निनामा, दिनेश सोनी, प्रकाश प्रजापत, धर्मेन्द्र मेवाती, भानुसिंह सहित बडी संख्या में पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Post a Comment