Nagda(mpnews24)। रोटरी मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष डाॅ. गजेन्द्र नारंग ने अपनी अधिकारिक यात्रा के दौरान रविवार को नागदा स्थित ग्र्रेसिम जनसेवा अस्पताल में डायलीसीस मशीन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाॅं होटल रांगोली पर आयोजित क्लब के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
रोटरी प्रोटोकाॅल से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब आॅफ शेषशायी काॅलेज के विद्यार्थीयों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतीयाॅं दी। रोटरी क्लब नागदा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ बिमारी से बचाव के उपाय व इससे जुडे अन्य कार्यो में संलग्न बिरलाग्राम स्थित उद्योगों ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन, ग्रेसिम केमिकल डिविजन, लैंक्सेस व गुलब्राण्डसन की सीएसआर टीम के उल्लेखनिय कार्यो हेतु उन्हें कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान से क्लब द्वारा नवाजा गया। इस मौके पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में लायब्रेरी हेतु विभिन्न पुस्तकें क्लब की और शिक्षकों को प्रदान की गई।
गर्वनर श्री नारंग ने रोटरी क्लब नागदा द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए मेम्बरशीप ग्रोथ एवं विभिन्न प्रोजेक्ट पर किए गए कार्यो के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्लब के सदस्य अब कम समय में अच्छे विकास कार्य करने के प्रयास करें। कार्यक्रम में श्री नारंग के साथ उनकी धर्मपत्नि सार्थीका नारंग के अलावा अस्टिेंट गर्वनर प्रद्युमन मजावदिया भी सपत्नि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट अनुराग गुप्ता, सचिव अल्केश शर्मा, रोटेरियन रेणुसिंह, दिनेश दवे, विजय बर्वे, मनोज वर्मा, अविनाश शर्मा, सुमिता तिवारी, विजयसिंह, मनीष अग्रवाल, संतोष कलंद्रे, अरूण सीठा, अनिल विजयवर्गीय, सचिन अग्रवाल, राजेश डागा, गजेन्द्र सोलंकी, उदय कुंटे, सुनिल कुमार आदि मौजुद रहे। संचालन रोटेरियन वैभव वाजपेयी ने किया आभार अल्केश शर्मा ने माना।
Post a Comment