Nagda(mpnews24)। स्व. बाबुलालजी उंचेनिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र राजेश उचेनिया, महेन्द्र उचेनिया एवं उचेनिया परिवार द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को 11 हजार 111 की राशि का चेक संग्रहण समिति को प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजेश धाकड, खुशालसिंह जाजोरिया, भैरूलाल टाक, रमेश प्रजापत, राजेन्द्र कांठेड, मनीष सेन, विशाल बहल, विरेन्द्र सकलेचा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment