Nagda(mpnews24)। किराना व्यापारी संघ का पारिवारिक मिलन समारोह 18 जनवरी सोमवार को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय किराना व्यापारी संघ कार्यकारिणी की एक बैठक इंगोरिया रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित मिटिंग में लिया गया।
किराना व्यापारी संघ प्रवक्ता टीटी पोरवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से लाॅक डाउन होने की वजह से वर्ष भर में व्यापारी संगठन की वार्षिक गतिविधियों पर प्रतिबंध था। बैठक में संगठन के विभिन्न अहम मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें 18 जनवरी सोमवार को चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पारिवारिक मिलन समारोह, व्यापारी संघ की आगामी वर्ष के लिए नवीन अध्यक्ष व कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। वैसे तो संगठन के तकरीबन 400 सदस्य है किन्तु यहाॅं के नये अध्यक्ष पद के लिये सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है जो व्यापारी हितों में मजबूती से मोर्चा संभाल सके। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी शरण गर्ग ने की। संचालन महेन्द्र राठौड ने किया व आभार दिनेश चैरडिया ने माना। इस अवसर पर संघ संरक्षक मनोज राठी, घनश्याम राठी, श्याम पोरवाल, अध्यक्ष किशोर सेठिया, सौरभ भंडारी, दीपेश सोलंकी, आशीष जैन, देवेन्द्र सेन, किरण पोरवाल, अयज पोरवाल, संजय पोरवाल, सुरेन्द्र कांकरिया, अतुल छोरिया, रमेशचन्द्र पाल, मोन्टू जायसवाल आदि मौजुद रहे।
Post a Comment