Nagda(mpnews24)। जन्मदिवस तो सभी मनाते है लेकिन जन्मदिवस को सार्थक रूप से हर कोई नहीं मना पाता है। जो गौमाता की सेवा कार्य करके अपना जन्मदिवस मनाते है निश्चित ही वह व्यक्ति अपने कितने ही भव सुधार लेता है। इस अनूठे कार्य के अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम नवकार भाईजी गु्रप के बैनर तले ग्रुप के संस्थापक संचालक राजेश सकलेचा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष श्रीमती रिंकू शर्मा के पुत्र प्रतीक शर्मा ने शनिवार को गौमाता की सेवा करके अपना जन्मदिवस मनाया।
सचिव श्रीमती विनिता शर्मा ने बताया कि शनिवार को नागदा से करीब 12 किमी दूर लेकोडिया स्थित गौशाला में पहुंचकर ग्रुप के सदस्य द्वारा गौमाता की सेवा कार्य करके जन्मदिवस को सार्थक कियां। जन्मदिवस के अवसर पर गौमाता को खल, गुढ़ एवं चारा खिलाया गया। इसके पूर्व उपस्थित सदस्यो द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ गौशाला के मन्दिर में राधाकृष्ण स्वामी एवं गौमाता की पूजा कर किया गया। ग्रुप द्वारा लाभार्थी परिवार राजेश शर्मा का शाल एवं माला से सम्मान किया गया एवं प्रतीक शर्मा को उपस्थित सदस्यो द्वारा जन्मदिवस की बधाई एवं केक काटकर की गई। इस अवसर पर अमित बम, दिनेश सेठिया, संयोजक श्रीमती जया पाण्डे, आशा जवेरिया, रिंकू शर्मा, विनिता शर्मा, पुष्पा रघुवंशी, पिंकी पोरवाल, मंजुबाला पोरवाल, आशा जैन आदि उपस्थित थे।
Post a Comment