नागदा- 1 करोड 32 लाख से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधायक गुर्जर ने किया भूमिपूजन



Nagda(mpnews24)।   क्षैत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है ग्रामीणजन ही सच्चे गौ सेवक होते है ऐसी हमारी पुरानी मान्यता रही है इसी अनुरूप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर ग्राम पंचायत में गौ शाला बनाने का निर्णय लिया था वो निर्णय व संकल्प आज सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त विचार विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ग्राम घिनोदा व बरखेडाजावरा में 1 करोड 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये।

राजनीति से उपर उठ कर अन्नदाता को समर्थन करें
श्री गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उपस्थित किसानों से आव्ह्ान किया कि किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को जब तक केन्द्र सरकार वापस नहीं लेती तक तक आंदोलन कर रहे किसानों को राजनीति से उपर उठकर हम सबको समर्थन करना है। कानून लागू होने के पश्चात कृषि मण्डियां समाप्त हो जाएगी तो प्रतिस्पर्धा समाप्त हो जाएगी तो सीधा नुकसान किसानों को व लाभ काॅपरेट जगत को होगा। काले कानूनों से किसानों को भूमि से बेदखल कर दिया जाएगा, किसान का मालिकाना हक समाप्त हो जाएगा, किसान सिर्फ मजदुर बनकर रह जाएगा, समर्थन मुल्य आपदा राहत व बीमा तक समाप्त हो जाएगा।

श्री गुर्जर ने कहा कि ग्राम बरखेडा जावरा में 69.90 लाख की लागत से रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना अन्तर्गत पेयजल टंकी व 38 लाख की लागत से वृद्धावन गौशाला, 21 लाख की लागत से बरखेडा से धतुरिया फंटा तक खेत सडक योजना व 3 लाख की विधायक निधि से गुर्जर समाज धर्मशाला रोड निर्माण  का भूमिपूजन किया गया है।

श्री गुर्जर ने कहा कि गांवों का समूचित विकास हो, क्षैत्र के किसानों, व्यवसायियों को शहर आने-जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए फर्नाजी मंदिर से सकतखेडी तक का 7.50 मीटर चैडा प्रधानमंत्री रोड बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है मेरा पुरा प्रयास है कि क्षैत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दुंगा।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पमाला से साफा बांधकर स्वागत सरपंच रामसिंह गुर्जर ने किया।

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, संतोष बरखेडावाला, मण्डल अध्यक्ष मांगुसिंह गुर्जर, रमेश लाला पाटीदार, गोपाल मकवाना, मानसिंह गुर्जर, पुष्कर सागीत्रा, धारासिंह चैहान, दिपेन्द्रसिंह पंवार, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, चैनसिंह पंवार, निर्भयराम चन्द्रवंशी, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, राधेश्याम चन्द्रवंशी, बापू गुर्जर, लाखनसिंह पंवार, विपिन धाकड, उदयसिंह गुर्जर, रामकिशन गुर्जर, अम्बाराम पाटीदार, सुरेश पाटीदार, प्रकाश गुर्जर, दिलीप गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, भानुसिंह सहित बडी संख्या में पंचायत सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किसान नेता हीरालाल धाकड ने किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget