Nagda(mpnews24)- नागदा (अशोक परमार)
अपने पिता की स्मृति और सेवाभावी स्वभाव के तहत प्रभु के मंदिर निर्माण में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति को संघ परिवार की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेता जीवन सिंह डोडिया ने एक लाख रुपये की निधि समिति को सौंपी।
समिति ने डोडिया व परिवार को मंदिर निर्माण हेतु राशि भेंट करने पर धन्यवाद एवं बधाई दी साथ ही डोडिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment