नागदा- श्री क्लॉथ मर्चेण्ट एसोसिएशन द्वारा मेहता परिवार पर लगाये झुठे आरोपो की जांच हेतु ज्ञापन दिया



Nagda(mpnews24)।   व्यवसायी जगदीश मेहता एवं उनके पुत्र मनोज मेहता एवं पुत्रवधु के नाम स्व. दशरथसिंह बैंस द्वारा अपने सुसाईड नोट में लिखे की निष्पक्ष जांच हेतु श्री क्लॉथ मर्चेण्ट एसोसिएशन नागदा द्वारा एक ज्ञापन थाना प्रभारी पुलिस थाना नागदा श्यामचन्द्र शर्मा को दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि 2 जनवरी को स्व. दशरथसिंह बैंस द्वार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी जिनके द्वारा सुसाइड नोट में मेहता, उनके एवं पुत्रवधु का नाम उल्लेखित है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेहता परिवार द्वारा दुकान की रजिस्ट्री फर्जी करवाई गई जबकि दुकान की रजिस्ट्री नियमानुसार हुई है। इसके पूर्व भी बैंस परिवार द्वारा मेहता परिवार को डराया धमकाया गया जिसकी शिकायत थाने में पूर्व में दर्ज करवाई गई है। ज्ञापन में बताया गया कि बैंस परिवार द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है एवं मेहता परिवार को प्रताडित करने के लिये किया गया है। मेहता परिवार द्वारा अपना व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करता है तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यो में भी उनका योगदान रहता है। मामले में मेहता परिवार को जानबूझकर उलझाया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा सुसाइड नोट की जांच एवं उनके परिजनो के मोबाईल कॉल डिटेल की सूक्ष्मता से जांच कर सत्यता सबके सामने लाई जावे एवं मेहता परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर क्लॉथ मर्चेण्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन दलाल, उपाध्यक्ष अक्षय नाहर, सचिव जोगिन्द्रसिंह नारंग, सहसचिव विजय पितलिया, कोषाध्यक्ष अजय मुरडिया, सहकोषाध्यक्ष वैभव जैन, संगठन मंत्री रमेशचन्द्र पोरवाल, कैलाशचन्द्र कामरिया, ओमप्रकाश पोरवाल सहित कई व्यापारीगण उपस्थित थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget