Nagda(mpnews24)। रविवार 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 5 साहित्यकारों को अटल श्री काव्य सम्मान प्रदान किया जाएगा तथा संस्था की पत्रिका ‘‘नव वैचारिकी‘‘ का लोकार्पण दोपहर 1ः00 बजे श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में होगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर दीदी होंगी, अध्यक्षता मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के उपसभापति कृष्ण कुमार अस्थाना करेंगे। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र शर्मा, डॉ. कौशल किशोर पांडे, डॉ. विकास दवे निदेशक साहित्य अकादमी, डॉ. जीडी अग्रवाल, बृजकिशोर शर्मा आदि साहित्यकार सारस्वत अतिथि होंगे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेई करेंगे।इस अवसर पर साहित्यकार श्रीमती आर्यमा सान्याल, अनिल ओझा, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. आशीष नायक, कमलेश दवे ‘अटलश्री सम्मान‘ से सम्मानित होंगे। समारोह को सफल बनाने की अपील राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, उपाध्यख डॉ, वीरेन्द्र मिश्रा, मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल, महासचिव डॉ. प्रभु चैधरी, उपमहासचिव अमृता अवस्थी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. शम्भू पंवार, प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक, सुंदरलाल जोशी सूरज, दिनेश परमार, डॉ. चित्रा जैन, श्रीमती रमा टेमले, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. निशा जोशी, डॉ. पूजा सक्सेना, श्रीमती सुनयना शर्मा, पायल परदेशी, विनोद सोनगिर, राम शर्मा परिन्दा, सोहनलाल परमार, प्रभा बैरागी आदि ने की है।
Post a Comment