नागदा जं.--स्नेह में सीएसआर के तहत ई वी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जिंग स्टेशन से प्राप्त आय से दिव्यांग बच्चों को मिलेगी मदद

MP NEWS4-लायंस ऑफ़ नागदा की स्थाई परियोजना एवं देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में शहर के प्रथम स्नेह टेलियो ई वी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण संकल्पना को साकार करने के प्रयास में टेलियोलेब्स कम्युनिकेशनस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वहानों को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए टेलियों ई वी  द्वारा सीएसआर दायित्व के तहत स्नेह परिसर में स्नेह टेलियों ई वी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।

शहर के प्रथम इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्व्लन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीपसिंह गुर्जर, विधायक, विशेष अतिथि सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष म.प्र. असंगठित कामगार मण्डल, दिलीपसिंह शेखावत पूर्व विधायक, आशुतोष गोस्वामी अनुविभागीय अधिकारी, मनोज रत्नाकर नगर पुलिस अधीक्षक,  ललितसिंह वाईस प्रेसिडेंट टेलियोलेब्स कम्युनिकेशंस, सुश्री स्मिता अपसिंगेकर, डॉ. आभा सिंह एवं आशीष खरे तहसीलदार नागदा के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत लायन पंकज मारू, संस्थापक स्नेह, कमलेश जायसवाल अध्यक्ष लायंस क्लब नागदा, विनयराज शर्मा झोन चेयरपर्सन डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2, गोविन्द मोहता, अजय गरवाल, सतीश जैन सांवेरवाले, राकेश डाबी, राजेश इंद्र, अनोखीलाल सोलंकी, सीएम अतुल, अमित जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट डॉ सपना राठौर के निर्देशन में विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस पर तैयार ऑटिज्म जागरूकता से सम्न्धित नृत्य नाटिका का मंचन स्नेह के दिव्यांग बच्चों और स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्नेह के सुरेन्द्र सिंह चौहान, लायन रवि शर्मा, लायन डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डेय, राजेश सकलेचा, कमल जैन सहारा, आशीष पोखरना, निलेश पोरवाल, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, रंजीता तंवर, मनीष जोनवाल,  चन्दन सिंह शर्मा, गौरव नागर, दीपिका भावसार, लोकेश चौहान, प्रमोद धर दुबे, पप्पू पनोला, हेमलता चौहान, दिनेश दस्लानिया,  आशा नामदेव, हेमंत तलाज, शानू, हेरॉन डे, मुन्नी बाई, स्नेह के बच्चे, गणमान्य नागरिकगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेशचंद्र राठौड़ ने किया आभार सुरेन्द्र सिंह चौहान ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget