नागदा जं.--नपा द्वारा उत्पन्न की गई पेयजल समस्या से हलाकान हुए नागरिक, कांग्रेस ने किया घेराव

MP NEWS24-शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के निर्देश पर पानी की समस्या व नगर पालिका की जनविरोधी नीतियों को लेकर नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा नई पाईप लाईन से पानी सप्लाई का कार्य जनवरी या फरवरी माह में करना था जबकि पूर्व में नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन भाजपा नेताओं के इशारे पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार अपनी मनमानी करने का नतीजा है कि नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है यदि दो दिनों में जल प्रदाय सुचारू एवं व्यवस्थित चालु नहीं हुआ तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि नगर में पूर्व में दो समय नल के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता था परंतु वर्तमान में नगर पालिका प्रशासन द्वारा नवीन पाईप लाईन से एक समय पानी सप्लाई किया जा रहा है जबकि चुनाव के समय 24 घन्टे पानी सप्लाई का वादा था नवीन पाईप लाईन से बहुत ही कम पानी सप्लाई हो रहा है वहीं कुछ जगहों पर तो नवीन पाईप लाईन में पानी आ ही नहीं रहा है। नगर पालिका प्रशासन नगर में दोनो समय पानी की सप्लाई करे व समय सुबह का किया जाए क्योंकि दिन में पानी सप्लाई करने से महिलाओं का परेशानी आती है वहीं सार्वजनिक नलों व बोरिंगों को पुनः चालु करें जिससे नगर की समस्त जनता को पानी मिल सके।
इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस सचिव अनोखीलाल सोलंकी, सरनामसिंह चौहान, रघुनाथसिंह ठाकुर, निशा चौहान, अजय शर्मा, कौशल्या ठाकुर, सुनीता गुर्जर, रमेश अखण्ड, मेघा धवन, लोकुमल खत्री, ओमप्रकाश मौर्य, सेवालाल यादव, सी.एल. वर्मा, लोकेश चौहान, प्रमोदसिंह चौहान, महेन्द्र यादव, कमलेश चावण्ड, रमेशचन्द्र पाल, सुरेश उपाध्याय, रमेश बिहाणिया, जीतु ठाकुर, अशोक मीणा, हेमलता शाक्य, मोहम्मद रंगरेज, साबीर पटेल, सुपार्श्व दलाल, प्रदीप डे, प्रमिला बाई, मुन्ना सरकार आदि ने सम्बोधित किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर बाबुदादा गुर्जर, हरहंगी तिवारी, व्ही.पी. शुक्ला, चेतन यादव, अफसर मेव, राजु लाला, राजु खटाना, बन्टु जी-9, दिनेश दुबे, असलम खान, ओमप्रकाश मेहरा, श्यामा राव, फखरू भाई, स्वदेश क्षत्रिय, जगदीश मालवीय, मनोज पाण्डे, कमलेश शंखवार, रोहित गुर्जर, राम भाटिया, गोपाल कुशवाह, कमल शर्मा, संतोष यादव, कन्हैया सोनगरा, जीतु जायसवाल, शम्भुसिंह डोड, जेपी जायसवाल, रामा भाई, रतन, पुजा मरमट, साईराम सेन, कमला कुमावत, सागर बाई, अजय मेवाती, सुनील गुर्जर, संजय राठौर, पुनम अखण्ड, गुड्डी जी, राधा चौहान, सावित्री बाई, सरजु कुंवर, मोहिनी बाई, पिंकी भदौरिया, हेमा शर्मा, संगीता गौड, रानी कोटवार, प्रेमलता कोटवार, अंजना कुमावत, अन्नुबाई, पतासी भाभी, विनोद मेहरा, प्रकाश ठाकुर, हर्ष, ट्विकंल, मोनू शिवमयम, रमेश जायसवाल, तेजु बाई, दिपक शर्मा, विकास चावडा, मेमवती बाई, कमल चन्द्रवंशी, हेमन्त कप्तान, मुकेश खन्ना, शिवनारायण परमार, मोहन भाई, राजाराम, कान्हा सिसौदिया, नारायण परमार, रामलाल परमार, रतनलाल सिसौदिया, रमेश पाल्या, बाबुलाल पाल्या, नानूराम जी, रामा पाल्या, जगदीश, वरदी बाई, सीताबाई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश मिमरोट ने किया व आभार ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल ने माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget