MP NEWS24-आदित्य बिरला उद्योग समुह की कंपनी ग्रेसिम ने अपने मजबूत प्रदर्शन की गति के साथ निरंतरता को बनाऐ रखा है। विभिन्न विस्तार प्रोजेक्ट्स की सफलतापूर्वक शुरुआत के साथ ही विलायत ब्राउनफील्ड का 220 केटीपीए क्षमता का वीएसएफ प्रोजेक्ट 2 चरणों में शुरू, इसमें 110 केटीपीए नवम्बर 21 में और बचा हुआ 110 केटीपीए फरवरी 22 में प्रारम्भ हो जाऐगा। 2040 तक सम्पूर्ण वीएसएफ व्यवसाय में कुल कॉर्बन उत्सर्जन शून्य करने की ओर उद्योग अग्रसर हो चला है। कंसोलिडेटेड राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 24, 402 करोड़ तथा कंसोलिडेटेड पीएटी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,746 करोड़ पर पहुंचा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर रूपये 24,402 करोड़ पर पहुंचा, ईबीआइटीडीए रूपये 4,107 करोड़ पर रहा और पीएटी 26 प्रतिशत बढ़कर रूपये 1,746 करोड़ पर पहुंचा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही पर स्टैंडअलोन राजस्व 56 प्रतिशत की ऊँची छलांग मारकर रूपये 5,785 करोड़ पर पहुंचा, ईबीआइटीडीए 36 प्रतिशत बढ़कर रूपये 963 करोड़ रूपये पर पहुंचा और पीएटी 46 प्रतिशत बढ़कर बंद किये गये संचालनों (फ़र्टिलाइज़र व्यवसाय) से प्राप्त राजस्व तथा ईबीआइटीडीए वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए क्रमशः रूपये 974 करोड़ तथा रूपये 53 करोड़ रहा (वित्तीय वर्ष 21 की तीसरी तिमाहीरू रूपये 598 करोड़ तथा रूपये 57 करोड़) हो चुका है।विस्कोज़ बिजनेस
नागदा स्थित युनिट के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि यूएस और यूरोप में टैक्सटाइल उत्पादों में वैश्विक मांग में वृद्धि होने से वीएसएफ के लिए सकारात्मक मांग का माहौल बना. वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में थोड़ी सी मंदी के बाद जनवरी 22 में चीनी फाइबर और यार्न मैन्युफेक्चरर ऑपरेटिंग रेट्स (ओआर) में तेज वृद्धि दर्ज की. जनवरी 22 में वीएसएफ के लिए ओआर सुधरकर 12 महीनों के ऊँचे आंकड़े 83 प्रतिशत पर पहुंचा और यार्न के लिए भी ओआर सुधरकर 55 प्रतिशत पर आया. वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में वीएसएफ के दाम पिछली तिमाही की तुलना में औसतन ऊँचे रहे. हालाँकि दिसंबर 21 के अंत तक कोविड-19 के कारण वसूली ने नीचे की और जाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के दौरान विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद, भारत में टैक्सटाइल उत्पादों के लिए मजबूत मांग ने वीएसएफ के संचालन को मजबूती दी। वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के लिए वीएसएफ की बिक्री मात्रा विलायत में ब्राउनफील्ड विस्तार (300 टीपीडी) के शुरू होने से और आगे बढ़ी. कुल मिश्रित बिक्री में वैल्यू एडेड उत्पादों का हिस्सा बढ़कर 29 प्रतिशत पर पहुंचा। लागत के दबाव के बावजूद वीएफवाय व्यवसाय ने वसूली में सुधार और मजबूत मांग के चलते क्रमबद्धता के आधार पर सशक्त संचालन और वित्त संबंधी प्रदर्शन दर्ज किया।
वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में, लगातार चौथी तिमाही के लिए अंतर्राष्ट्रीय कास्टिक सोडा के दामों ने ऊँची बढ़त जारी रखी है. घरेलू कास्टिक सोडा के दामों ने भी कास्टिक के दाम के मामले में अंतर्राष्ट्रीय चलन को प्रतिबिम्बित किया है, घरेलू मांग की स्थितियों ने भी दाम को बढ़ाने में सहयोग किया। वित्तीय वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में कास्टिक सोडा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन (क्षमता का उपयोग) क्रमवार 7 प्रतिशत बढ़ते हुए 93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. क्लोर अल्कली व्यवसाय सम्पूर्ण पावर मिक्स में ग्रीन पावर की हिस्सेदारी बढ़ाने के रास्ते पर है और यह 3.4 प्रतिशत (वितीय वर्ष 22 के नौवें महीने) से 10 प्रतिशत (वित्तीय वर्ष 23) की ओर बढ़ रहा है. यह आगे सस्टेनबिलिटी के प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ ही दामों में प्रतियोगितात्मकता की ओर भी कदम बढ़ाएगा।
सस्टेनबिलिटी-निरंतरता
कम्पनी के वीएसएफ व्यवसाय ने वर्ष 2040 तक अपने सभी संचालनों में नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है. कम्पनी ने पहली बार 2021 में सीडीपी (कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट) में प्रतिभागिता की थी और मैनेजमेंट बैंड स्कोर-बी हासिल किया। खरच की वीएसएफ यूनिट एनवायरमेंट मैनेजमेंट में उत्कृष्टता के लिए सीआईआई-आईटीसी सस्टेनबिलिटी अवार्ड 2021 प्रदान किया गया. ग्रेसिम ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) से श्इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंगष् के लिए गोल्ड शील्ड अवार्ड तथा ष्एक्सीलेंस इन फाइनेंशियल रिपोर्टिंगष् पुरस्कार भी प्राप्त किया।
Post a Comment