नागदा जं.--प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ

MP NEWS24-शनिवार को प्रधानमंत्री, प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व अतिथियों द्वारा इंदौर के गोबर धन प्लांट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आनंद घर प्रांगण श्रीराम कालोनी में आयोजित किया गया था। जिसमे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सीएम अतुल, पंकज मारू, पूर्व पार्षद राधेश्याम मकवाना, अतिथि गणों की उपस्थिति में किया गया। मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट द्वारा सफाई को लेकर वार्ड के मेट, व उपस्थित सफाई मित्रो से नागदा को नबर 1 बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, राकेश पंवार, अशोक परमार, भूपेंद्र शेखावत, संदीप चौहान सहित नपा के मेट व नागरिक उपस्थित थे।


स्वच्छता रांगोली, ड्रॉइंग, वेस्ट से बेस्ट  प्रतियोगिता आयोजित की गई
नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के विद्यालय के छात्र छात्राओं की सहभागिता बढ़ाने व स्वच्छता के प्रति  जागरूक करने के उद्देश्य से आज फातिमा कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता की रांगोली, स्वच्छता की ड्राइंग, वेस्ट से बेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 65 से 70 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका निरीक्षण स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश पंचोली, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुश्री चित्रा जैन, सिस्टर रोज, सिस्टर दिव्या, शिक्षक नवदीप कोर, संदीप चौहान आदि ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी श्री पंचोली ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता को लेकर 3 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बड़े उत्साह देखने को मिला वेस्ट से बेस्ट में बच्चों द्वारा अच्छी चीजें बनाई है। उन्होंने अपील कि की स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के एक नागरिक की सहभागिता हो स्वच्छता के प्रति सभी की जिम्मेदारी है सभी को स्वच्छता के इस महाअभियान में भाग लेना चाइये। इस दौरान स्वच्छता जागरूक टीम के लक्की सेन, रोहित आदि उपस्थित थें।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget