MP NEWS24-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नगर के खिलाड़ियों का स्वागत सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन द्वारा उनके निवास पर पुष्पमाला पहना कर स्वल्पाहार कराया गया। इस दौरान जैन ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर कहा कि आप इस प्रकार ही खेले और आगे बढ़े और नगर का नाम रोशन करे और जहाँ आवश्यकता हो बताए सांसद अनिल फिरोजिया के नेतृत्व में आपकीं हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पुष्पेंद्र सोलंकी, हरिओम राजावत, मुकेश चौधरी, अनिल सोनी, जितेंद्र सेंगर आदि मौजूद रहे। ज्ञात रहे मि नगर के कुलदीपसिंह व विकाससिंह ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व दृतिय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में नगर के जशनप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में हंशा शेखावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला कब्बडी प्रतियोगिता में नगर की महिला कब्बडी टीम उपविजेता रही।
Post a Comment