MP NEWS24-श्री भूतेश्वर महादेव मंडली बादीपुरा के द्वारा पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के फायनल में झलारिया टीम प्रथम स्थान पर रही और नागदा स्पोर्ट्स की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर बड़नगर एवं चतुर्थ स्थान पर मसवाडिया की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिव दुर्गा विकास समिति दुर्गापुरा संरक्षक कौशल्या देवी रघुनाथसिंह बब्बू सरकार एवं विशेष अतिथि के रूप में राजेश धाकड़ एवं हेमलता तोमर उपस्थित थे।कार्यक्रम में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं चारों विजेता टीम को उचित पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गये। प्रथम विजेता टीम को 7551 रूपये का नगद पुरस्कार संरक्षक कौशल्या देवी के द्वारा दिया गया, वहीं भूतेश्वर महादेव मंडली के द्वारा 5551 रू. द्वितीय स्थान पर रही टीम को दिया गया। उक्त जानकारी नरेन्द्र रघुवंशी द्वारा दी गई।
Post a Comment