MP NEWS24-ग्राम पिपलोदा सागोती माता पंचायत में संत शिरोमणि रविदास जयंती जन्म उत्सव मनाया गया। इस मौके सरपंच प्रतिनिधि बहादुर बोडाना, उपसरपंच मुकेश ठक्कर, सचिव रवि जैन पटवारी, शैलेंद्रसिंह चौहान, सुरेंद्रसिंह राणावत, रणछोड़ चौहान, ईश्वरसिंह डोडिया, अखिलेश पाठक, तेजपालसिंह डोडिया, मानसिंह चौधरी, रमेश चंद्र कपासिया, नागु लाल कपासिया, हरिराम कपासिया, राधेश्याम कपासिया, वीरम बोडाना, राजेश बोडाना, जगदीश बोडाना आदि उपस्थित थे। यह जानकारी कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिला अध्यक्ष रामकिशोर भाटी ने दी।
Post a Comment