MP NEWS24- दशहरा मैदान के हनुमान मंदिर में स्थित पुर्णेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णाेदर कार्य प्रारंभ हो गया। लगभग 100 वर्ष पुराने मंदिर कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका था इसके चलते मंदिर समिति द्वारा जीर्णाेधार का कार्य प्रारंभ किया गया। जनसहयोग से लगभग 15 लाख की लागत से 800 स्केवर फीट में मंदिर का निर्माण किया जाएगा। लगभग 21 फीट ऊंचा शिखर भी बनेगा। जीर्णाेदार कार्य का भूमिपूजन सोमवार को हुआ। इस मौके पर मंदिर समिति के अशोक शर्मा, नंदकिशोर मालपानी, विरेन्द्र जैन (बिंदु), प्रहलाद रघुवंशी, गोपाल मावर, रविन्द्र रघुवंशी, मदन राठौर, भेरूलाल शर्मा, नारायण पांचाल, राजू पांचाल, ज्ञानेश्वर वत्स, उमेश जगताप, हितु शुक्ला, कैलाश राठौर आदि मौजूद थे। भूमिपूजन कार्य पंडित शांतिलाल जोशी द्वारा करवाया गया।
Post a Comment