नागदा जं--ग्राम भाटीसुडा में एक युवक ने मचाया उत्पात

MP NEWS24- ग्राम भाटीसुडा में बने एक मंदिर पर गांव के एक युवक ने मंगलवार रात को खुब उत्पात मचाया। युवक ने रात 10.30 बजे मंदिर परिसर पहुॅंच कर वहॉं मौजुद ग्रामीणजन व पुजारी के साथ मारपीट की। जिसके बाद ग्रामीणजन नागदा बिरलाग्राम थाने पहुॅंचे और युवक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करवाई। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर लाखनसिंह राजपुत के खिलाफ 323, 294, 506 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्रामीणजन जब शिकायत कर रात 2.30 बजे मंदिर पहुॅंचे तो उसके बाद फिर युवक लाखनसिंह अपने भाई आजाद व अन्य को लेकर ग्रामीणों से विवाद करने पहुॅंच गया। इस दौरान भी मारपीट हुई। मामला इतना बढ गया कि रात में ही पुलिस को मौके पर पहुॅंचना पडा तथा एक जवान भी तैनात किया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने फिर बिरलाग्राम थाने में लाखन व आजाद की शिकायत की। दोपहर 1 बजे पुलिस ने लाखन को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लाखन आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, उसके खिलाफ पूर्व में 4 प्रकरण दर्ज हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget