MP NEWS24- शहर के सबसे प्राचीन शितला माता मंदिर दशहरा मैदान परिसर में अब श्रृद्धालुओं को गर्मी व बारिश में परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। विशेषकर माताजी के मंदिर पर आने वाली महिलाओं को धुप व बारिश से बचाने के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा शेड का निर्माण किया जाऐगा। यह घोषणा विधायक गुर्जर ने बुधवार को उस समय करी जब उनकी पुत्री डॉ. मोनिका गुर्जर के विवाह के माता पुजन रस्म चल रही थी। उस समय उन्होंने देखा की माताओं-बहनों को धुप में खडे रहना पड रहा है। उनकी इस परेशानी को देखते हुए विधायक श्री गुर्जर ने तुरंत शेड की घोषणा की। यह शेड का निर्माण विधायक निधि से होगा।गौरतलब है कि शितला माताजी का मंदिर लगभग 450 वर्ष पूर्व से स्थित है। किसी समय यह शहर का एम मात्र शितला माता मंदिर था। आज भी कई लोग दुर-दुर से यहॉं पर माताजी पुजन करने आते हैं। प्रतिवर्ष होली पर लगातार सात दिन तक प्रतिदिन हजारों महिलाओं द्वारा पूजन किया जाता है। सीली सातम, दशा माता के दिन तो यहॉं पर महिलाओं का मेला सा लग जाता है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह आयोजन के दौरान भी बडे पैमाने पर माताजी पूजन होता है। इस परिसर में प्राचीन हनुमानजी, शिवजी एवं रामजी का मंदिर भी बना हुआ है। इस परिसर में एक कुआ है जिसकी खासीयत यह है कि इसका पानी कभी नहीं सुखता है जबकि इस गहराई मात्र 32 फीट है। किसी समय पु
रे शहर में इसी कुए से जल सप्लाय होता था। मंदिर परिसर में शेड निर्माण की मांग पिछले कई वर्षो से उठ रही थी।
Post a Comment