नागदा जं.--शिविर के माध्यम से 167 नागरिकों के नेत्रों का किया परीक्षण, 45 ऑप्रेशन हेतु चयनित

MP NEWS24- लायंस क्लब के तत्वाधान में रविवार को आदित्य विद्या मंदिर पालिया रोड में निशुल्क विशाल 66वां नेत्र शिविर का आयोजन लायन एसएस शर्मा के सौजन्य से मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया। जहां 167 मरीजों का आंखों का चेकअप एवं 45 मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन मक्सी हेतु ले जाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉक्टर अनिल दुबे, लायन डॉ सुनील चौधरी क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भेरूसिंह चौहान थे। स्वागत उद्बोधन लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. प्रदीप रावल ने किया। इस मौके पर लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी, चंद्रशेखर शेखर जैन, बद्रीलाल पोरवाल, हरीश तिवारी, अरविंद नाहर, आरके यादव, मनोहरलाल शर्मा, राजेश इंद्र, शैलेंद्रसिंह चौहान, लता खेतान, चंद्रकांता जैन, श्रीमती प्रीति जायसवाल आदि उपस्थित थे। आभार लायन एनके मिश्रा, ने माना उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कटियार ने दी।

बॉक्स
ऑपरेशन कराकर लौटे मरीजो का लायंस क्लब ने किया सम्मान
लायंस क्लब के तत्वाधान में गत दिनों आदित्य विद्या मंदिर परिसर में हुए नेत्र शिविर में मक्सी से सफल ऑपरेशन करा कर मंगलवार को लौटे मरीजों को लायंस क्लब द्वारा उन्हें स्वल्पाहार करा कर, माला पहनाकर कंबल वितरण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि लायन एसएस शर्मा, महेश ओझा, छत्रिय महासभा के जीवनसिंह डोडिया, लोकेंद्रसिंग, बिहार परिषद के राजीवजी, मनोहरलाल शर्मा, चंद्रकांता जैन, श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल, अमन जायसवाल, नमन जायसवाल, योगेश जायसवाल, अजय, लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget