MP NEWS24-नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सोमवार को एरिया ग्राउंड उज्जैन में जिला युवा अधिकारी अभिलाष म्हस्के के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में खाचरोद, उज्जैन, बड़नगर, घट्टिया, तराना, महिदपुर ब्लॉक के युवायों ने भाग लिया। ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने बताया कि खाचरोद ब्लॉक से नगर के कुलदीपसिंह व विकाससिंह ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व दृतिय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में नगर के जश्नप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में हंशा शेखावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला कब्बडी प्रतियोगिता में नगर की महिला कब्बडी टीम उपविजेता रही। कार्यक़म में अतिथि जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड़ रहे। इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल जितेन्द्र सैनी व खेल व युवक कल्याण विभाग के बलवीर सिंह, सपना कछावा, सोनू मकवाना व ब्लॉक समन्वयक शिवजीतसिंह, शुभम परिहार, मुकेश जाटव, लखन आंजना, तृप्ति कुमरावत, रजत निगम, चेतन्य प्रकाश, मुन्नालाल धाकड़, अर्जुन, चेतन्यप्रकाश, शुभम परमार, जितेंद्र व निर्णायक की भूमिका में पूर्व ब्लॉक समन्वयक अरविंद सोलंकी,शिवराम राजपूत, वीरेंद्र सिसोदिया, रहे।
Post a Comment