नागदा - जनपद पंचायत के अधिकारी विकास कार्यो की राशि में कर रहे गडबडी, जनपद सदस्यों ने उठाया मामला जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रिय विधायक को लिखा पत्र



Nagda(mpnews24)।  जनपद पंचायत खाचरौद के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यो हेतु प्राप्त राशि में गडबडझाला किए जाने की शिकायत पूर्व जनपद सदस्यों एवं जनपद की प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर आशीषसिंह एवं क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को की है।

पूर्व जनपद सदस्य एवं प्रशासनिक समिति की सदस्य कला भीमराज मालवीय, ईश्वरसिंह गुर्जर, श्रवण चन्द्रवंशी रूपेटा, बाबुलाल चैहान, गिरधारीलाल नायन, बनेसिंह भीलवाडा सूगनबाई भरत आदि का हस्ताक्षरित पत्र जिला कलेक्टर एवं विधायक को प्रेषित किया गया है जिसमें बताया गया है कि जनपद पंचायत में 15 वित्त (परफारमेंस) राशि 1 करोड 90 लाख जिससे नियमानुसार निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता आदि के कार्य होना है साथ ही उक्त राशि का समान रूप से सभी सदस्यों में वितरण किया जाना था लेकिन जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा मात्र 50 लाख रूपये की राशि ही विकास कार्यो हेतु प्रदान किए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु प्राप्त राशि में गडबडझाला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में 1 करोड 90 लाख के विकास कार्यो के स्थान पर मात्र 50 लाख के निर्माण कार्य ही हो पाऐंगे तथा शेष राशि का क्या किया जाऐगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
पूर्व जनपद सदस्यों का कहना है कि यदि पूर्ण राशि प्राप्त होती है तो प्रत्येक सदस्य को कम से कम 7 लाख रूपये की राशि की अनुशंसा करने का अधिकार होगा, जबकि अधिकारी मात्र 2 लाख की राशि प्रदान करने की बात कर रहे है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के विकास को अवरूद्ध करने का प्रयास जनपद के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि 1 करोड 90 लाख रूपये की संपूर्ण राशि को ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु प्रशासनिक समिति के सदस्यों को समान रूप से प्रदान करते हुए उनकी अनुशंसा पर विकास कार्य किए जाना चाहिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget