नागदा - नागदा व्यापारी संघ के नेतृत्व में व्यापारीयो का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शनिवार को



Nagda(mpnews24)।  नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य सिविल हास्पीटल में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नागदा व्यापारी संघ के व्यापारी सदस्यगण परिवारसहित वैक्सीन लगाने हेतु शनिवार को सुबह 11 बजे शासन की गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित होंगे।
अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यो से अनुरोध किया है कि व्यापारी सदस्य, अपने परिवारजन के साथ जो 45 वर्ष की उम्र से अधिक का हो वह अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ सिविल हास्पीटल आकर वैक्सीन लगवा सकता है। शासन द्वारा आज सायं 6 बजे से दो दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है इसलिये केवल निर्धारित उम्र वाले व्यापारीयो को वैक्सीन लगवाने के लिये बुलाया गया है बाकी सभी व्यापारी अपने घर पर ही सुरक्षित रहे।

अग्रवाल ने बताया कि नगर में पुनः कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। व्यापारी अपना व्यापार सुरक्षित तरीके से कर सके एवं अपना एवं अपने परिवारजनो के जीवन को सुरक्षित करने के लिये वैक्सीन अवश्य लगवाना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नागदा व्यापारी संघ के संयोजक दिलीप कांठेड, संरक्षक हनुमानप्रसाद शर्मा, प्रेम पोरवाल, कोषाध्यक्ष रसमन जैन, बिन्दु जैन, अनिल जैन, दिलीप ओरा, बंशी पोरवाल, जाबिर भाई, दशरथ राठौर, मुस्तफा भाई, संजय मुरड़िया, जगदीश मेहता, पानसिंह बघेल, विजय पोरवाल, आशीष वोरा, शिवा पोरवाल, गोरधन, राहुल अग्रवाल, किशन चैहान, सुशील सकलेचा, चेतन पोरवाल, दिलीप चैरसिया, आनंदी प्रजापत, दिलीपसिंह सोनगरा, अंकित पोरवाल, पवन पोरवाल, रितेश नागदा, भगवान पोरवाल, विकास पोरवाल संदीप राठौड ने की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget