नागदा- निजी स्कूलो के शिक्षको के लिये शासन शीघ्र पेकेज घोषित करे



Nagda(mpnews24)ह्रमारे होनहारो के भविष्य को तैयार करने मे निजी शिक्षण संस्था का बड़ा योगदान है।शासन के दायित्व को  निजी विद्यालय के शिक्षको ने पूरी ताकत से निभाकर शासन कि चरमराती शिक्षा व्यवस्था मे पूरा सहयोगदिया है।वर्तमान मे करोना काल कि चलते निजी विद्यालयो द्वारा बहुत समय से नियमित वेतन का भुगतान नही करने एव शासन कि किसी योजना मे सम्मिलित नही ह्रोने से आजिविका चलाने का भारी संकट पैदा हो गया है।शासन को ३नशिक्षको कि  सुध लेकर शीघ्रता शीघ्र पेकेज घोषित करना चाहिये।शासन द्वारा शीघ्र कदम नही उठाया तो कभी भी गम्मीरघटना हो सकती है।
    मुख्यमंत्री को पत्रलिखकर सामाजिककार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने मांग कि है कि छात्रो कि फीस का बहाना बनाकरनागदा  के चालीस विद्यालयो सहित सम्पूर्ण  परदेश मे वेतन नही देने से परिवार का जीवन यापन असम्भव हो गया है।करोड़ो का पैकज पानी कि तरह बहा देने वाली सरकार को देश के ३न कर्णधारो कि सुध लेते हुए शीघ्रता शीघ्र पेकेज देने कि घोषणा करना चाहिये।आगे यह भी मांग कि गई कि शासन को भी निजी विधालमयो को निर्देशित करना चाहिये कि फीस कि आय मे से पहले शिक्षको का वेतन भुगतान करना चाहिये ।सामाजिक संस्थाओ को भी इनके सह्योग के लिये आगे आना चादिये।शासन को ३नका बी पी कार्ड बनबाने का आदेश देते हुए तीन माह के राशन देने कि घोषणा करना चाहये
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget