नागदा - धार मामले में हिन्दू जागरण मंच नागदा जिला ने दिया चेतावनी ज्ञापन



Nagda(mpnews24)।  हिन्दू समाज विरोधी पुलिस अधीक्षक धार, एसडीएम कुक्षी, थाना प्रभारी बाग एवं समस्त दोषी पुलिसकर्मीयों को तत्काल निलंबित करने तथा हिन्दू जागरण मंच के आरोपीत समस्त कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर को निरस्त किए जाने को लेकर हिन्दू जागरण मंच जिला नागदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के धार विभाग संयोजक जीवन प्रजापत एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा 8 दिन से लगातार प्रशासन को भूमि सर्वे नं. 406 और 407 महाकालेश्वर मार्ग, बाग स्थित वर्षो पुराने हिंदुओं के शमशान व बच्चों के कच्चे शमशान की भूमि पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसको लेकर संगठन पदाधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा थाने पर ज्ञापन देने का प्रयास किया लेकिन वहाॅं के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को ढाई घंटे तक जानबुझकर परेशान किया तथा ज्ञापन भी काफी बेरूखी से लिया गया तथा तीखी बहस कर दुव्र्यवहार किया गया तथा पुलिस द्वारा संगठन के लोगों पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर दिया गया।

ज्ञापन में बाग में कोविड नियमों के विपरित एक डाॅक्टर के क्लिनिक से महिलाओं के विरूद्ध की जा रही अभद्रता का विरोध करने पर माहोल अशंात कर की गई पत्थरबाजी पर भी विरोध जताया गया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा डायल 100 की गाडी क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में हिन्दू समाज के लोगों पर दर्ज बलवा एवं शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण संगठन के लोगों पर दर्ज किए जाने का भी पुरजोर विरोध किया गया।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन के लोगों ने मांग की कि टीआई बाग, थाने में पदस्थ समस्त पुलिसकर्मी जो इस घटना में शामिल है उन्हें निलंबित किया जाऐ और हिन्दू विरोधी एसपी को तुरंत धार से हटाया जाऐ तथा घटना में शामिल समुदाय विशेष के लोगों को चिन्हीत कर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाऐ।

ज्ञापन देते समय श्री सोनी के अलावा जिला पदाधिकारी गोपाल पाटीदार, अम्बाराम पाटीदार, योगेश बैरागी, शिवम व्यास, श्यामलाल पाटीदार, रविन्द्र चैहान, मनोज सोनी, विशाल सोनी, विनित, गौतम, लश्करी, मोहन आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन मुकेश शर्मा ने किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget