नागदा - मुक पशुओं की आत्मशांति हेतु 281 आयंबिल के आयोजन श्रीसंघ नागदा में हुए।



Nagda(mpnews24) - नगर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पु. मुनिराज चन्द्रयशविजयजी म.सा. व जिनभद्रविजयजी म.सा. के सानिध्य में मुक पशुओं की आत्मशांति हेतु 281 आराधको द्वारा आयंबिल तप की आराधना का ऐतिहासिक आयोजन प्रतिवर्षानुसार आदिनाथ फैमेली ग्रुप नागदा द्वारा किया गया।

श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, दिगम्बर जैन श्रीसंघ के बच्चे, पुरूष व महिलाओं में भारी उत्साह के साथ आयंबिल आराधना हुई। जिसमें 9.30 बजे म.सा. के प्रवचन में मुक पशुओं के आयंबिल करने की प्रेरणा दी गई जिससे प्रभावित होकर गुरूभक्तो ने बढ-चढ कर भाग लिया। श्री पार्श्वप्रधान पाठशाला में मुनिराज म.सा. द्वारा प्रवचन में समाजसेवी सुरेश जी लोढ़ा के आकस्मिक निधन हो जाने पर 12-12 नवकार महामंत्र करके पुरे श्रीसंघ द्वारा श्रद्धांजली दी गई। श्वेताम्बर मुर्तिपूजक जैन श्रीसंघ एवं आत्मोद्धारक चातुर्मास समिति द्वारा ग्रुप के अध्यक्ष संजयजी गोखरू व सचिव राहुल छाजेड़, राजेश जी मेहता का बहुमान किया गया। मुनिवर की निश्रा में आयंबिल आराधको के साथ पंचकाण गोपाल गौशाला पर दिये गये। कार्यक्रम में ग्रुप के संयोजक हर्षित नागदा ने ग्रुप द्वारा पिछले तीन वर्षो से यह आयंबिल आराधना के आयोजन किया जा रहा है तथा आगे भी लगातार इसी प्रकार आयंबिल स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया जावेगा। इस मौके पर नागदा नगर की सभी जैन धार्मिक संस्थाए उपस्थित थी। आयंबिल तप करने वाले महानुभावो का लक्की ड्रा द्वारा 11 आराधको को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी आराधको की संघ पुजा की गई। समस्त कार्यक्रम के लाभार्थी आदिनाथ फैमेली ग्रुप रहा।

इस मौके पर श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, सचिव मनीष व्होरा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष रीतेश नागदा, सचिव राजेश गेलड़ा, कोषाध्यक्ष निलेश चौधरी, सोनव वागरेचा, भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुरेन्द्र कांकरिया, भावेश बुरड़, ब्रजेश बोहरा, विपिन वागरेचा, राजेश भाईजी, संजय मुरडिया, श्रेणिक बम, मनोज वागरेचा, शैलेन्द्र छोरिया, अभय चोपडा, विजय तांतेड, सतीश जैन सांवेरवाला, नरेन्द्र कोठारी, ग्रुप के सदस्य राजेश चपलोत, सुनिल जैन, नरेश ओरा, बिन्दु कांठेड, रवि संघवी, मयंक कोचर, शरद जैन, मनीष चपलोत, दीपक धाकड, कमलनयन चपलोत, प्रमोद कोठारी, भुपेन्द्र गेलडा, निलेश कोठारी, अश्विन कोलन, रवि हिंगड, निखिल मेहता एवं श्रीसंघ के सदस्य उपस्थित थे।

सभी समाजजन का आभार ग्रुप के कोषाध्यक्ष निर्मल छोरिया ने माना। सभी तप की तपस्या में सुखसांता पुछी। ग्रुप के संयोजक हर्षित नागदा व मीडिया प्रभारी दीपक गांग ने संयुक्त रूप से बताया कि यह ग्रुप सदा जीवदया के आगे हमेशा यह कार्यक्रम करता आ रहा है व करता रहेगा। जिसमें सभी आदिनाथ फैमेली ग्रुप के लाभार्थी परिवार की अनुमोदना करी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक गांग ने दी है।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget