नागदा जं.-मासीक पास बनाने एवं कोविड में बंद ट्रेनों को पुनः अनारक्षित रूप से प्रारंभ करने हेतु विधायक गुर्जर ने डीआरएम रतलाम को लिखा स्मरण पत्र



MP NEWS24- विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने रतलाम पश्चिम रेल मण्डल प्रंबधक विनीत गुप्ता को जनहित में स्मरण पत्र भेजकर पुनः अनुरोध किया है कि कोरोनाकाल से बंद की लोकल टेªने मथूरा-लोकल, कोटा-रतलाम मेलागाडी को तत्काल चालू करने के साथ इन्दौर-पुणे जो पूर्व से ही खाचरोद में ठहराव था कोरोना समय से ठहराव बंद कर दिया इस टेªन का पुनः खाचरोद ठहराव देने तथा दाहोद-भोपाल डेमु गाड़ी को अनारक्षित करने की मॉग की है।

प्रतिदिन यात्रा करने वाले नागरिकों को हो रही काफी असुविधा
श्री गुर्जर ने पत्र में डेली अप-डाउन करने वाले मजदूर, छोटे व्यापारी, फल, सब्जी, व्यवसायी, नौकरी पेशा वर्ग आदि जो सैकडो की संख्या में प्रतिदिन अप-डाउन करते है इन्हे तत्काल मासिक सीजन पास बनाने की सुविधा प्रदान करने के स्टेशन प्रंबधको को निर्देश प्रदान करने के साथ ही अनिश्चितकालीन से बंद पड़ी जनता एक्सप्रेस को शीघ्र चालू करने का आग्रह भी किया गया है। श्री गुर्जर ने पत्र में यह भी कहा कि देहरादून एक्सप्रेस अप व डाउन, अवध एक्सप्रेस, टेªनो को पूर्व मंे संचालित हो रही समयनुसार चलाने की भी मॉग की है।
खाचरौद प्लेटफार्म पर बनाया जाऐ नवीन शेड
श्री गुर्जर ने खाचरोद रेल्वे प्लेटफार्म क्रं. 1 व 2 का सौन्दर्यकरण करने, प्लेटफार्म पर नवीन शेड बनाने, बिजली पंखे, पीने के पानी, की पर्याप्त व्यवस्था करने नागदा रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म 4 व 5 को प्लेटफार्म 1 व 2 के समान सुव्यवस्थित करने का अनुरोध किया।
भोपाल डिविजन में व्यवस्था लागू तो रतलाम में क्यों नहीं ?
श्री गुर्जर ने डीआरएम गुप्ता व सीनियर डीआरएम (वाणिज्य प्रंबधक) सुनील मीणा को कहा है कि भोपाल रेल मण्डल (डीआरएम) द्वारा सभी संचालित गाडियो में आरक्षण की व्यवस्था के साथ चलाई है तथा डेली अप डाउन करने वाले के तत्काल प्रभाव से मासिक सीजन पास बनाने के आदेश दिये है रतलाम रेलमण्डल द्वारा न तो अनारक्षित टेªने चलाई जा रही है और न ही अप डाउन करने वाले को पास सुविधा प्रदान की जा रही है। रेल्वे के इस नियम के चलते आम यात्रियों को जहा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वही रेल्वे को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। आरक्षण के कारण आम यात्री मजबूरन मंहगी सडक यात्रा करने को मजबुर है। शीघ्र ही लोकल टेªनो में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने तथा डेली अप डाउन करने वालो को मासिक सीजन की पा़त्रता बहाल की जाए।

मामले में हमारे प्रतिनिधि को यह भी जानकारी लगी है कि कोटा डीआरएम कई अनारक्षित यात्री गाडियों को प्रारंभ करने की सहमती दे चुके हैं लेकिन रतलाम डिवीजन द्वारा अनारक्षित गाडियों को प्रारंभ करने में लेतलाली की जा रही है। ऐसे में रेल प्रशासन की नीतियों का खामियाजा यात्रियों को भूगतना पड रहा है। वर्तमान में राखी का बडा त्यौहार है लेकिन रेल प्रशासन क्षेत्र के नागरिकों को महंगी यात्रा करने पर मजबूर कर रहा है। इतना ही नहीं जो टिकिट पूर्व में 35 रूपये में प्राप्त होता था उसकी भी राशि बढाकर 70 रूपये कर दी गई है जो कहीं न कहीं यात्रियों के साथ कुठाराघात है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget