नागदा जं.-बहुजन समाज पार्टी के यथासंभव संघर्ष से बाबा साहेब की मुर्ती लगी है, कुछ लोग सस्ती वाह-वाही लुटने में लगे

MP NEWS24- बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी कालुराम राठौर व मनोहरलाल मकवाना ने अपने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मुर्ती पुराने बस स्टेण्ड पर लगाने हेतु पार्टी ने विरोधी विचारधारा वालों से कई मर्तबा बाबा साहेब की मुर्ती को स्थापित करने को लेकर विवादि संर्घ कई दिनों तक चला। जिसका ापदा नगर के कुछ सामाजिक संगठनों के लोग व पार्टी के लोग भीतरघाती करके महाराणा प्रताप की मुर्ती स्थापित करने के लिए कई मर्तबा इस स्थान को चिन्हित भी किया गया था, नागदा की बीजेपी परिषद ने यहॉं महाराणा प्रताप की मुर्ती लगाने का बहुत प्रयास किया, किन्तु पार्टी के पास एक ही मुद्दा था। 1 अप्रैल 1999 को तत्कालीन नपा अध्यक्ष बीडी जायसवाल थे उनको बसपा ने नागदा बस स्टेण्ड पर बाबा साहेब की मुर्ती स्थापित करने के लिए आवेदन देकर मांग की थी। परिषद ने प्रस्ताव पास कर प्रक्रिया प्रारंभ किया था व नपा की चुनावी कार्यवाही शुरू होने से ापदा परिषद बीजेपी की बनने से महाराण प्रताप की मुर्ती लगाने के प्रयास में लगे रहे, बीएसपी भी लगातार संघर्ष करती रही आखिर वर्तमान नपा प्रशासक द्वारा उचित कार्रवाई करने से बाबा साहेब की प्रतिमा पुराने बस स्टेण्ड पर स्थापित हो पाई है। उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टेण्ड पर संविधान निर्माता की मुर्ती स्थापित होने से शहर गौरवान्वित हुआ है।

नेताद्वय ने कहा कि नपा परिषद के खिलाफ बीएसपी का 18 वर्षो का लम्बा संघर्ष रहा है। जिसकी जानकारी कुछ लोगों को होना चाहिए थी तथा यह जानकारी भी होना थी कि बीएसपी का अम्बेडकरजी की मुर्ती स्थापित करने हेतु लंबा संघर्ष चला है। परन्तु कुछ लोग सिर्फ सामाजिक संगठनों को इसका श्रेय दे रहे हैं। नेताद्वय ने जल्द से जल्द प्रतिमा का अनावरण करने की मांग की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget