नागदा जं.--गौशाला एवं ग्रामीणों पेयजल समस्या दुर करने हेतू 13 टेंकरों का वितरण विधायक गुर्जर द्वारा किया गया

MP NEWS24-गौशालाओं में गायों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने व ग्रामीण क्षैत्रों के पेयजल संकट दुर करने के लिए 20 लाख रूपये की लागत से 13 टेंकर वितरित किए गए है।

विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि गौशाला बैरछा, भीकमपुर, लेकोडिया टांक गौशाला हेतू टेंकर उपलब्ध कराए गए है, वहीं प्रशासक की मांग पर खाचरौद नगर पालिका को 2 टेंकर तथा छोटा चिरोला, कमठाना, मोकडी, चांपाखेडा, बडागांव, घिनोदा, बैरछा, बटलावदी सहित 13 टेंकरों का सचिव व पूर्व सरपंचों को धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों हेतू जनता को उपलब्ध कराने हेतू सौंपा गया।
हर गांव के हर घर में पेयजल उपलब्ध हो यही लक्ष्य
ग्रामीण क्षैत्र के हर गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध की तर्ज पर जहां जल  जीवन मिशन योजना अन्तर्गत हर गांव के हर घर में शुद्ध जल पहुंचे इसका पुरा प्रयास किया जा रहा है अभी तक क्षैत्र के लगभग 75 गांवों में शुद्ध जल हेतू रेटोफिंटिंग में पेयजल टंकी निर्माण व हर घर में शुद्ध जल हेतू नल कनेक्शन देने की योजना स्वीकृत हो कर कार्य प्रगतिरत है शेष बचे हुए गांवो की योजना के प्रस्ताव शासन के पास प्रेषित कर स्वीकृत करने की मांग की गई है।
150 पेयजल टेंकर तीन वर्षो में प्रदान किए
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि पिछले तीन साल में 150 टेंकर विधायक विकास निधि से क्षैत्र के हर गांव में पेयजल उपलब्ध कराने हेतू दिए जा चुके है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनोखीलाल सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द भरावा, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सुरेल, रामलाल मुकाती, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, भरत पाटीदार, चम्पालाल चौधरी, सरपंच बद्रीलाल बामनिया, जगदीश शर्मा, गोपाल मकवाना, बालमुकुन्द, गोकुलसिंह तंवर, सुरेन्द्रसिंह बागेडी, माणकदास बैरागी, नमित वनवट, नागेश्वर पाटीदार, दौलतराम, पुष्कर सागीत्रा, छोटु चौधरी, अर्जुन गुर्जर, विनोद परासिया, लखन गौहर, अशोक पांचाल सहित ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget