नागदा - तीन जगह बढ़त ली डा चौहान



Nagda(mpnews24}-    प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा तेज बहादुर सिंह चोहान ने सुवासरा विधानसभा के प्रभारी के रूप मे शानदार सफलता अपने संगठन को दिलाई । इसके बाद छठ पूजा का भी निर्णय मुख्यमंत्री को पद लिखकर करवाया । उसके बाद जनमेजय जन जागृती मंच से विशाल दीपावली मिलन समारोह आयोजित करवाकर जन आधार वाले नेता के रूप मे नागदा विधानसभा मे अपनी उपस्थिती दर्ज करा दी । मंच पर सभी प्रमुख नेताओ को इकठ्ठा करके निर्विविवाद नेता के रूप मे स्थापित किया है ।

भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत विगत तीन मेसे दो चुनाव हार चुके है । वतमान विधायक दिलीप सिंह गुजर का विरोध करने के चक्कर मे लगातार भाजपा और स्वय कि किरकिरी कराई । आगर मे असफलता प्राप्त हुई । एसे परिप्रेक्ष्य मे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व संगठन के निकस्थ तेज बहादुर सिंह चौहान कि सक्रियता और कार्यकताओं को विशाल समर्थन भाजपा के जनाधार वाले नेता के रूप मे स्थापित करता है । विवाद से दूर रहने वाले और कार्यकताओ से सामंजस्य बिठाना भाजपा कि पहली आवश्यक्ता है । शेखावत जी कि सक्रियता के चलते कई प्रमुख कार्यकर्ता नाराज होकर घर बैठ गये है । एसे कार्यकर्ता का सम्मान बढ़ाना डा तेजबहादुर सिंह चोहान बखूबी जानते है । और जनता मे भाजपा के सबसे ईमानदार नेता कि छबि भी उनको एक मजबूत नेता बनाती है
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget