नागदा- निमा के चिकित्सको द्वारा भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।



Nagda(mpnews24)-  मध्यप्रदेश के नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(निमा) के चिकित्सको ने भारत सरकार द्वारा जारी किये गये राजपत्र में जो संशोधन किये गये है उसके लिये भारत सरकार को 11 दिस. शुक्रवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

निमा नागदा के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप रावल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद पोस्ट ग्रेज्युएट, एम.एस. को सर्जरी के जो अधिकार दि. 20 नवम्बर 2020 के राजपत्र में दिये गये है उसके लिये निमा संगठन माननीय प्रधानमंत्री, माननीय केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नायक एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री डॉ. थावरचंद जी गेहलोत (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री) का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी नागदा के माध्यम से आभार पत्र ज्ञापित किया गया।

 

डॉ. रावल ने बताया कि निमा संगठन आज पुरे भारत में दिनभर पिंक रिबन बांध कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डेय(प्रदेश उपाध्यक्ष निमा), डॉ. एन. सी. गुप्ता, डॉ. सी. बी. पाण्डे, डॉ. राकेश शर्मा उपस्थित थे।


दिनांक - 11/12/2020

डॉ. प्रदीप रावल
अध्यक्ष, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नागदा
मो. 9827301502

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget