नागदा- मध्यप्रदेश में भा.ज.पा. सरकार बनने से विकास को गति मिली - शेखावत क्षेत्र के 66.84 लाख के स्वीकृत 36 किचन शेड में से 31.18 लाख के 17 किचनशेड का वर्चुअल लोकार्पण सम्पन्न हुआ



Nagda(mpnews24)-पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश में मार्च 2020 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को गति मिली है। आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के कर कमलो से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 2500 के करीब किचन शेड एवं 7100 किचन गार्डन(पोषण वाटिका) का आज वर्चुअल लोकार्पण हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद में 66.24 लाख रूपये की लागत से निर्मित 36 किचन शेड का कार्य क्षेत्र में चल रहा है जिसमें 31.28 लाख के 17 किचन शेड जो पूर्ण हो चुके है उनका आज स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोकार्पण किया गया। जिसमें मेरे द्वारा आज ग्राम पानवासा में आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन एवं किचन शेड का लोकार्पण किया गया साथ ही ग्राम बेड़ावनिया में किचन शेड का लोकर्पण किया गया।

इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत पानवासा में 7.60 लाख रू की लागत से आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन एवं 1.84 लाख रू. की लागत का किचन शेड के लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए शेखावत ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास कार्यो में गति आयी है। जनता की सुखसुविधा का ध्यान रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।

शेखावत ने आगे बताया कि एक समय था जब कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में माननीय कमलनाथजी के नेतृत्व में चल रही थी मुझे याद नहीं कि पंचायतो के विकास के लिये कोई राशि कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई थी। सारे विकास ठप्प पड़ गये थे। संबल योजना जैसे प्रमुख जनकल्याणकारी योजना भी शिथिल हो गई थी। प्रधानमंत्री आवास की कोई नई स्वीकृति नहीं हो पा रही थी। पुराने स्वीकृत कार्य भी कांग्रेस के वर्तमान विधायक जी चालु नहीं करा पा रहे थे। अब गौशालाओं का निर्माण हो या खेत सड़क हो या किचन शेड हो या किचन वाटिका हो या आंगनवाड़ी भवन हो या प्रधानमंत्री सड़क का कार्य हो या फिर पुराने रूके हुए विकास कार्य हो सबको भाजपा सरकार में अब गति मिल रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामुबाई रमेश मालवीय एवं विशेष अतिथि मण्डल अध्यक्ष श्री अजयसिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश जाट, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री मांगीलाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्री मोहनलालजी धाकड, पूर्व मण्डी अध्यक्ष पर्वतसिंहजी सोलंकी, श्री जीवनसिंह आंजना, श्री धर्मेन्द्र पाटीदार, श्री राकेश चन्द्रवंशी, श्री हरिराम कांकर, श्री योगेन्द्रसिंह पंवार, श्री आत्माराम गरगामा, श्री ओमदास बैरागी, श्री भारतसिंह केसरिया, श्री भंवरलाल वाक्तरिया, श्री मुकेश टेलर, श्री कृपालसिंह पंवार, सरपंच पानवासा श्री दिनेश प्रजापत,  भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दि. 07/01/2021

दिलीपिंसह शेखावत

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget