Nagda(mpnews24) - नगर की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिले एवं पर्यटन की दृष्टि से, शहर एवं वार्ड क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए शहर कांग्रेस महासचिव स्वदेश कुमार क्षत्रिय ने नगर पालिका प्रशासक श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी श्री आशुतोष गोस्वामीजी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, न. पा. नागदा को पत्र लिखकर अटल निसर्ग उद्यान प्रारंभ करने मांग की गई है। उक्त पत्र को क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह जी गुर्जर ने भी अनुशंसित किया एवं उद्यान को खोलने हेतु अपनी अनुशंसा प्रदान की है।
क्षत्रिय ने बताया कि अभी ठंड का मौसम चल रहा है तथा इस मौसम में योग एवं कसरत कर लोग अपनी तंदुरस्ती एवं स्वास्थ्य बेहतर रखते है इसके लिये निसर्ग उद्यान बेहतर स्थान है। साथ ही बच्चो के मनोरंजन के साधन उद्यान में मौजूद है जिसका अभाव नगर के नौनिहाल महसूस कर रहे है। अब जबकि नगर के अन्य स्थानो पर छूट दी गई है उसी प्रकार निसर्ग उद्यान को भी शीघ्र खोले जाने की आवश्यकता है। साथ ही लोगो को कोरोना बिमारी से बचाव के लिये मास्क व सेनेटाईजर के प्रयोग के साथ प्रवेश दिया जावे एवं सोश्यल डिस्टेसिंग हेतु निर्देशित किया जावे।
दिनांक - 07/01/2021
स्वदेश क्षत्रिय
शहर कांग्रेस महासचिव
मो. 7389097762
क्षत्रिय ने बताया कि अभी ठंड का मौसम चल रहा है तथा इस मौसम में योग एवं कसरत कर लोग अपनी तंदुरस्ती एवं स्वास्थ्य बेहतर रखते है इसके लिये निसर्ग उद्यान बेहतर स्थान है। साथ ही बच्चो के मनोरंजन के साधन उद्यान में मौजूद है जिसका अभाव नगर के नौनिहाल महसूस कर रहे है। अब जबकि नगर के अन्य स्थानो पर छूट दी गई है उसी प्रकार निसर्ग उद्यान को भी शीघ्र खोले जाने की आवश्यकता है। साथ ही लोगो को कोरोना बिमारी से बचाव के लिये मास्क व सेनेटाईजर के प्रयोग के साथ प्रवेश दिया जावे एवं सोश्यल डिस्टेसिंग हेतु निर्देशित किया जावे।
दिनांक - 07/01/2021
स्वदेश क्षत्रिय
शहर कांग्रेस महासचिव
मो. 7389097762
Post a Comment