Nagda(mpnews24) - हनुमान अष्टमी के अवसर पर बुधवार को श्री बद्रीविशाल मंदिर में स्थित श्री मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना व विशेष श्रृंगार किया गया व फूलों से साज-सज्जा की गई। इस अवसर पर समूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। शाम को मोहन भोग परिवार द्वारा महाआरती की गई व प्रसादी का वितरण किया। महाआरती में पोरवाल समाज अध्यक्ष रणछोड़लाल पोरवाल मंदिर समिति के नन्दकिशोर पोरवाल, रमेशचन्द्र फरक्या, किशनलाल कामरिया, देवेन्द्र सेठिया, एडव्होकेट अशोक पोरवाल, प्रकाशचन्द्र पोरवाल, मांगीलाल पोरवाल, प्रभुलाल पोरवाल, विकास पोरवाल, सुरेन्द्र पोरवाल, प्रेम पोरवाल, अनिल पोरवाल, युवा संगठन अध्यक्ष आनन्द सेठिया, शिवा पोरवाल, राकेश वेद, संजय पोरवाल, दिनेश वेद गुड्डा, जगदीश पोरवाल, आशीष पोरवाल (पम्प), मनीष पोरवाल, राजु पोरवाल, पंकज पोरवाल, योगेश पोरवाल, राहुल पोरवाल, रवि पोरवाल, कालुराम पोरवाल, अजय पोरवाल, सुनील पोरवाल, यश मेहता, मोहन पोरवाल, संदीप मेहता, कमल जैन(सहारा), राजा कर्नावट, मनीष धाकड़, लालचन्द अरोड़ा, सुनिल सेठिया, लोकेन्द्र कामरिया सहित समाजजन पोरवाल महिला मण्डल की महिलाएं, युवा संगठन के सदस्यगण व भक्त गण उपस्थित थे।
दिनांक - 07/01/2021
योगेन्द्र पोरवाल
मो. 9479721820
दिनांक - 07/01/2021
योगेन्द्र पोरवाल
मो. 9479721820
Post a Comment