नागदा - नागदा-खाचरौद तहसील में 7 समर्थन मुल्य के गेहूॅं उपार्जन केन्द्रों की स्वीकृति - विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  समर्थन मुल्य पर गेहूॅं खरीदी कार्य हेतू नागदा-खाचरौद तहसील में कनवास, कमठाना, बेडावन्या, रोहलखुर्द, बनबना, आक्यानजीक, बेडावन आदि नवीन उपार्जन केन्द्र बनाने के प्रस्ताव कलेक्टर द्वारा स्वीकृत कर शासन को प्रेषित किये गये है।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि गत वर्ष समर्थन मुल्य पर गेहूॅं खरीदी हेतू केन्द्रों का विकेन्द्रीकरण कर आक्याजागीर, बंजारी, बटलावदी, नरसिंहगढ, घिनौदा, छोटा चिरोला, भीकमपुर सहित कनवास को नवीन केन्द्र बनाये गये थे। इसके बावजुद भी किसानों को सोसायटियों में गेहूॅं तोलने में हुई परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए किसानों को कम समय में उनके गेहूॅं की तुलाई हो क्योंकि विगत वर्ष कई दिनों तक किसानों को भुखे, प्यासे इंतजार करना पडा था तथा किराये से लाये गये ट्रैक्टरों का किराया भी किसानों को भुगतना पडा था। इस हेतू नये केन्द्र के प्रस्ताव पे्रषित किए गए है।

श्री गुर्जर ने कहा कि किसानों की मांग अनुसार नागदा-खाचरौद तहसील में विगत वर्ष के संचालित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त 7 नवीन गेहूॅं खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी संस्था कनवास, कमठाना, बेडावन्या, रोहलखुर्द, आक्यानजीक, बेडावन और बनबना बनाने के प्रस्ताव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, भोपाल को कलेक्टर कार्यालय (खाद्य) जिला उज्जैन द्वारा प्रेषित किये गये है। शीघ्र इन नवीन उपार्जन केन्द्रों की स्वीकृति प्राप्त होकर तुलाई कार्य प्रारंभ होगा। जिससे किसानों को समर्थन मुल्य पर गेहूॅं तोलने में काफी सुविधा होगी जिससे उनके समय व धन की बचत होगी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget